जयपुर. इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन की वार्षिक कांफ्रेंस 36 साल के लंबे अंतराल के बाद जयपुर में होने जा रही है. जिसमें देश के कई बड़े अर्थशास्त्री शिरकत करेंगे. राजस्थान विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग को इस कांफ्रेंस की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) में 27-29 दिसंबर 2021 को तीन दिन तक देश के कई जाने-माने अर्थशास्त्री जुटेंगे.
इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के संयोजक डॉ. अनिल कुमार ठाकुर ने बताया कि यह एसोसिएशन 103 साल पुरानी है. देश के कई अर्थशास्त्री इसके सदस्य और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh) इसके संरक्षक हैं. यह कांफ्रेंस 2020 में होनी थी. लेकिन कोरोना (Corona) संकट के चलते नहीं हो पाई. इसके बाद इस साल अप्रैल में इसके आयोजन की तिथि तय की गई. लेकिन कोरोना संकट के चलते एक बार फिर इसे निरस्त कर दिया गया था.
अब नए सिरे से इसकी तारीख तय की गई है. अब यह कांफ्रेंस 27-29 दिसंबर तक होगी. जिसमें करीब 2000 प्रतिभागी शिरकत करेंगे. डॉ. अनिल कुमार ठाकुर ने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर डॉ. रघुराम राजन, प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस, यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रो. सुखदेव थोराट, प्रो. महेंद्र देव, प्रो. नागेश कुमार, डॉ. अच्युत सामंता, प्रो. पुलिन बी नायक, प्रो. पीके जोशी, प्रो. उमर लिकेन्द्रों, डॉ. वाईबी रेड्डी और प्रो. नरेन प्रसाद को इस कांफ्रेंस के लिए निमंत्रण भेजा गया है. सोमवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. राजीव जैन की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें इस आयोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई है.