जयपुर. 2020 के आखिरी लम्हों को समेटे 2021 की पहली मिस और मिसेज इंडिया ग्लैम का अनाउंसमेंट हो गया है. गुलाबीनगरी के एक रिसॉर्ट में मिस और मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 2 के ग्रांड फिनाले में इनके नाम की घोषणा हुई. जहां 27 फाइनलिस्ट मॉडल्स में से जूरी पैनल ने मिस इंडिया ग्लैम 2021 ऋषिका मुद्गल और मिसेज इंडिया ग्लैम स्नेहा राठौड़ को चुना गया है.
कोरोना काल में 'सेफ्टी अपनाओं-जीवन बचाओ' की थीम पर हुए ग्रांड फिनाले में हाई म्यूजिक की धुन पर मॉडल्स ने कैट वॉक किया. इसमें वेस्टर्न, ट्रेडिशनल, इंडो वेस्टर्न और स्पार्कल डिजाइनर आउटफिट्स थीम पर टोटल तीन राउंड में कम्प्लीट हुए रैंप वॉक राउंड में फिनाले के लिए सेलेक्ट हुई. मिस और मिसेज केटेगरी की टॉप 27 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने टाइटल क्राउन के लिए कैट वॉक किया. इसमें ऋषिका मुद्गल ने मिस इंडिया ग्लैम स्नेहा राठौड़ ने मिसेज इंडिया ग्लैम 2021 का खिताब अपने नाम किया है.
फैशन शो ऑर्गेनाइजर पवन टांक ने बताया कि इस इस नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट का दूसरा सीजन रहा. इस बार भी इस फैशन इवेंट को उन्होंने अलग ही अंदाज में कनेक्ट, रिलेट, डिफाइन और डिस्प्ले किया. शुरुआत से ही कोविड को ध्यान में रखते हुए पूरी सावधानी, सुरक्षा और सरकारी गाइडलाइंस के तहत इस शो की हर एक्टिविट्स का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में स्कूल खोलने को लेकर डोटासरा ने बड़ा बयान दिया है...
वहीं ग्रांड फिनाले में ड्रेसेज कलेक्शन डिजाइनर सोहित टेलर, चंद्रप्रकाश राणा, सीमा चौहान, अनुपमा जैन, यशस्वी शर्मा और सिमरन द्वारा प्रेजेंट किया गया. इस मौके पर शो के जूरी पैनल में मिसेज इंडिया ग्लैम 2018 डॉ मनप्रीत तनेजा, अनुपमा सोनी, दीप्ति चौधरी, प्रतिभा और योगिता शर्मा मौजूद रही. वहीं निर्भया स्क्वायड टीम की नॉडल प्रभारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने भी शिरकत की.