विराटनगर (जयपुर). राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा स्कूल में शैक्षणिक अव्यवस्थाएं और परीक्षा परिणाम खराब रहने से गुस्साए ग्रामीणों लोगों ने तालाबंदी कर विरोध जताया (villagers protested due to educational disturbances). ग्रामीणों ने बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने विद्यालय स्टाफ हटाने की मांग की.
पंचायत समिति पावटा क्षेत्र के रामपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं और परीक्षा परिणाम खराब रहने पर अभिभावकों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. अपेक्षाकृत परीक्षा परिणाम और अध्यापकों की ओर से अध्यापन व्यवस्थाओं में लापरवाही के कारण गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों और अभिभावकों से समझाइश कर मामला शांत कराया.
पढ़ें:प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति अनुपात में बदलाव का विरोध, रेसा का दूसरे दिन भी धरना जारी
विद्यालय प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया: जानकारी के अनुसार रामपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम अपेक्षाकृत कम रहा है. यहां परीक्षा परिणाम करीब 50 प्रतिशत ही रहा है. साथ ही शैक्षणिक अव्यवस्थाओं को लेकर इससे नाराज अभिभावक और ग्रामीण स्कूल के बाहर एकत्रित हो गए और विद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शिक्षकों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पर तहसीलदार एसीबीओ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों ने अधिकारियों से स्कूल में कार्यरत स्टाफ को हटाने की मांग की. उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा. इधर शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में शिक्षकों का अभाव है. साथ ही विद्यार्थियों के अनुपस्थित रहने के कारण परिणाम प्रभावित रहा है.