ETV Bharat / city

15 कांग्रेसी नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिख मांगा मिलने का समय, कहा- निर्दलीय और बसपा विधायकों के आगे झुक गई पार्टी - sachin pilot

15 कांग्रेसी नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. पत्र लिखने वाले प्रत्याशियों ने 2018 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय और बसपा विधायकों के खिलाफ चुनाव लड़ा था. पत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनदेखी और बीएसपी, निर्दलीय विधायकों को तरजीह देने के साथ प्रदेश आलाकमान पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

sonia gandhi,  rajasthan congress candidates letter
15 कांग्रेसी प्रत्याशियों ने सोनिया गांधी को पत्र लिख मांगा मिलने का समय
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 7:11 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 11:31 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में राजनीतिक उठापटक में पायलट कैंप और गहलोत कैंप के विधायक आमने-सामने हैं. अब इस सियासी ड्रामें में 15 उन कांग्रेसी नेताओं की भी एंट्री हो गई है, जिन्होंने कांग्रेस की टिकट पर निर्दलीय और बसपा विधायकों के खिलाफ चुनाव लड़ा था और हार गए थे. इन 15 कांग्रेसी नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. कांग्रेस प्रत्याशियों ने पत्र में शिकायत की है कि स्पष्ट बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस में निर्दलीय और बसपा विधायकों वरीयता दी जा रही है और हमारे विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी संगठन के ढांचे को खत्म करने का काम किया जा रहा है.

पढे़ं: सचिन पायलट जातिवादी, मुख्यमंत्री बनने के लिए रचा षड्यंत्र: रामकेश मीणा

कांग्रेस प्रत्याशियों ने कहा कि सरकार के स्तर पर हमारे क्षेत्र में अधिकारियों की नियुक्ति से लेकर नगरपालिका में पार्षदों के मनोनयन तक निर्दलीय और बसपा विधायकों की ही भागीदारी रही. हम कांग्रेस प्रत्याशियों की भागीदारी नाम मात्र की भी नहीं है. इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मतदाताओं जिन्होंने 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट दिया, उनकी सुनवाई तक सरकार में नहीं हो रही है.

डोटासरा ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र को बताया काल्पनिक

पत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों ने लिखा कि इससे भी बड़ा दुर्भाग्य यह है कि निर्दलीयों और बसपा विधायकों की मनमानी के चलते प्रदेश कांग्रेस संगठन भी इनके आगे झुका हुआ है. जिसका उदाहरण नगर पालिका और पंचायत चुनाव में टिकट वितरण में इनकी शत-प्रतिशत भागीदारी के रूप में देखने को मिला. कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के बावजूद हमारी भागीदारी जीरो रही. कांग्रेस प्रत्याशियों ने सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा है.

sonia gandhi,  rajasthan congress candidates letter
सोनिया गांधी को लिखा पत्र

डोटासरा ने कहा काल्पनिक पत्र

जब इस पत्र को लेकर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पत्र पर सवाल उठा दिए और कहा कि यह पत्र काल्पनिक है. डोटासरा ऐसे किसी भी पत्र के लिखे जाने की बात से मना करते रहे.

sonia gandhi,  rajasthan congress candidates letter
कांग्रेस प्रत्याशियों ने सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा

सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 15 कांग्रेस नेता

sonia gandhi,  rajasthan congress candidates letter
15 कांग्रेसी प्रत्याशियों के हस्ताक्षर

मनीष यादव, सुभाष मील, राजेश अग्रवाल, दौलत सिंह मीणा, डॉ. रामचंद्र यादव, भगवान राम सैनी, सुनील कुमार शर्मा, अजय बोहरा, रितेश बैरवा, जीवाराम, मुरारीलाल, दर्शन सिंह गुर्जर, हिमांशु कटारा, अशोक कुमार चांडक और डॉ. करण सिंह यादव ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है.

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में राजनीतिक उठापटक में पायलट कैंप और गहलोत कैंप के विधायक आमने-सामने हैं. अब इस सियासी ड्रामें में 15 उन कांग्रेसी नेताओं की भी एंट्री हो गई है, जिन्होंने कांग्रेस की टिकट पर निर्दलीय और बसपा विधायकों के खिलाफ चुनाव लड़ा था और हार गए थे. इन 15 कांग्रेसी नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. कांग्रेस प्रत्याशियों ने पत्र में शिकायत की है कि स्पष्ट बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस में निर्दलीय और बसपा विधायकों वरीयता दी जा रही है और हमारे विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी संगठन के ढांचे को खत्म करने का काम किया जा रहा है.

पढे़ं: सचिन पायलट जातिवादी, मुख्यमंत्री बनने के लिए रचा षड्यंत्र: रामकेश मीणा

कांग्रेस प्रत्याशियों ने कहा कि सरकार के स्तर पर हमारे क्षेत्र में अधिकारियों की नियुक्ति से लेकर नगरपालिका में पार्षदों के मनोनयन तक निर्दलीय और बसपा विधायकों की ही भागीदारी रही. हम कांग्रेस प्रत्याशियों की भागीदारी नाम मात्र की भी नहीं है. इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मतदाताओं जिन्होंने 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट दिया, उनकी सुनवाई तक सरकार में नहीं हो रही है.

डोटासरा ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र को बताया काल्पनिक

पत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों ने लिखा कि इससे भी बड़ा दुर्भाग्य यह है कि निर्दलीयों और बसपा विधायकों की मनमानी के चलते प्रदेश कांग्रेस संगठन भी इनके आगे झुका हुआ है. जिसका उदाहरण नगर पालिका और पंचायत चुनाव में टिकट वितरण में इनकी शत-प्रतिशत भागीदारी के रूप में देखने को मिला. कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के बावजूद हमारी भागीदारी जीरो रही. कांग्रेस प्रत्याशियों ने सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा है.

sonia gandhi,  rajasthan congress candidates letter
सोनिया गांधी को लिखा पत्र

डोटासरा ने कहा काल्पनिक पत्र

जब इस पत्र को लेकर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पत्र पर सवाल उठा दिए और कहा कि यह पत्र काल्पनिक है. डोटासरा ऐसे किसी भी पत्र के लिखे जाने की बात से मना करते रहे.

sonia gandhi,  rajasthan congress candidates letter
कांग्रेस प्रत्याशियों ने सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा

सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 15 कांग्रेस नेता

sonia gandhi,  rajasthan congress candidates letter
15 कांग्रेसी प्रत्याशियों के हस्ताक्षर

मनीष यादव, सुभाष मील, राजेश अग्रवाल, दौलत सिंह मीणा, डॉ. रामचंद्र यादव, भगवान राम सैनी, सुनील कुमार शर्मा, अजय बोहरा, रितेश बैरवा, जीवाराम, मुरारीलाल, दर्शन सिंह गुर्जर, हिमांशु कटारा, अशोक कुमार चांडक और डॉ. करण सिंह यादव ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है.

Last Updated : Jun 22, 2021, 11:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.