जयपुर. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जयपुर शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर अमेरिका के 2 विश्वविद्यालयों के शोध छात्रों से मुलाकात की. 11 सिविल लाइन डिप्टी सीएम आवास पर हुई इस बैठक में शहर की समस्या को लेकर चर्चा की गई. जिसमें करीब 40 रिसर्च स्टूडेंटस शामिल रहे.
बता दें कि गुलाबीनगरी की विभिन्न समस्याओं और उसके विकास को लेकर अमेरिकी रिसर्च प्रोफेसर डेलिगेशन ने देशभर में जयपुर को चुना है. जिसके तहत शहर की समस्याओं का अध्ययन कर इस डेलिगेशन ने एक डेटा तैयार की है जिसको प्रशासन और सरकार मिलकर उपयोग करेंगे. वहीं, जयपुर की सीवरेज, पब्लिक स्पेस, ट्रांसपोर्ट जैसी समस्याओं को लेकर ये रिपोर्ट तैयार की गई है. सबसे आधुनिक तकनीक से तैयार उसी डेटा का अध्ययन करने के बाद शहर को विकसित करने के लिए एक पॉलिसी बनाई जाएगी.
पढे़ं- चूरू के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निकाली गई हेरिटेज वॉक
जानकारी के अनुसार अमेरिकी विश्वविद्यालय के शोध छात्रों ने खुद के खर्च पर राजधानी में रुककर और गली-गली घूमकर ये मास्टर प्लान तैयार किया है. बता दें कि पिछले दो महीने से शोध स्टूडेंटस रिपोर्ट को बनाने में जुटे हैं. ऐसे में डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने इन्हें आमंत्रित किया और कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से इनको सहयोग करेंगी. साथ ही जो भी प्रपोजल सरकार के पास आएंगे उसका बेहतर कैसे इस्तेमाल किया जा सकेंगे वो करेंगे.