जयपुर. राजधानी में कोरोना मरीजों को कोविड अस्पताल से आने-जाने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. साथ ही अब एम्बुलेंस चालक मरीजों से अधिक किराया नहीं वसूल सकेंगे. कोविड अस्पतालों में जिला प्रशासन की ओर से एम्बुलेंस लगाई जाएंगी. जिला प्रशासन इस एम्बुलेंस का खर्चा वहन करेगा, इसके लिए जिला कलक्टर ने आरटीओ और सीएमएचओ को प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना के 1865 नए मामले, 14 मरीजों की मौत...कुल आंकड़ा 1,14,989 पर
कोविड मरीजों से मनमाना किराया वसूल करने वाले एंबुलेंस चालकों पर शिकंजा कसने की जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. अब कोविड अस्पताल के बाहर जिला प्रशासन की ओर से मरीजों को लाने और ले जाने के लिए एंबुलेंस खड़ी करवाई जाएगी, जिसका खर्चा भी जिला प्रशासन की ओर से वहन किया जाएगा.
एम्बुलेंस चालकों की ओर से अधिक किराया वसूली पर आरटीओ जयपुर कार्रवाई करेंगे. इसके लिए जिला कलक्टर ने रविवार को निर्देश जारी किए हैं. आरयूएएस सहित कोविड अस्पतालों में एम्बुलेंस खड़ी करवाई जाएंगी. यहां बनी हैल्प डेस्क के जरिए मरीजों को मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें- शक में तबाह जिंदगीः पहले किया रिश्तों का खून, फिर शरीर के किए टुकडे-टुकड़े
गौरतलब है कि शहर के कोविड अस्पतालों में आने-जाने के लिए मरीजों से एम्बुलेंस चालक अधिक किराया वसूली कर रहे हैं. कुछ किलोमीटर की दूरी के हजारों रुपए तक वसूली की जा रही है. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि एम्बुलेंस चालकों को इस संकट की घड़ी में मरीजों से अधिक वसूली नहीं करनी चाहिए और ऐसे चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.