जयपुर. कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी है, लेकिन इस बीच 21 मार्च से प्रदेश भर में एंबुलेंस सेवाएं भी ठप हो सकती है और मरीजों को परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है. राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन ने 21 मार्च से प्रदेश भर में एंबुलेंस सेवा ठप करने का निर्णय लिया है.
कर्मचारी यूनियन का कहना है कि वह अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर 31 अक्टूबर 2019 को हड़ताल पर थे और 2 दिन की हड़ताल के बाद राजस्थान उच्च न्यायालय ने मामले में हस्तक्षेप किया और हड़ताल को खत्म करवाया, लेकिन एंबुलेंस कर्मियों की मांगों को लेकर मामला अभी भी उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. ऐसे में राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग और एनएचएम के मिशन निदेशक को ज्ञापन भी सौंपा गया है और कर्मचारियों की मांगे लागू करने की बात कही गई है.
यह भी पढ़ें- जयपुरः महर्षि अरविंद यूनिवर्सिटी में छात्रों का विरोध प्रर्दशन, तोड़फोड़ के बाद बस को किया आग के हवाले
एंबुलेंस कर्मचारी लंबे समय से वेतन वृद्धि, कार्य समय 8 घंटे करना, कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित रखना, संविदा कर्मी कमेटी में एंबुलेंस कर्मचारी को शामिल करना, जैसी मांगों को लागू करने की मांग कर रहा है. एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन का कहना है कि कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद कुछ मामलों पर सहमति बनी, लेकिन आज तक उन्हें लागू नहीं किया गया है. ऐसे में अगर चिकित्सा विभाग कर्मचारियों की मांग जल्द लागू नहीं करता है, तो 21 मार्च से प्रदेश भर में एंबुलेंस सेवा ठप करने की तैयारी कर्मचारियों ने कर ली है.