जयपुर. प्रदेश में 23 फरवरी को एक बार फिर से एंबुलेंस सेवा प्रभावित हो सकती है. दरअसल राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सरकार ने उनकी लंबित मांगों को लेकर कोई समाधान नहीं किया, तो 23 फरवरी से एंबुलेंस कर्मी की ओर से चक्का जाम कर दिया जाएगा
मामले को लेकर राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया की एम्बुलेंस कर्मचारियो को बढ़ा हुआ 20 प्रतिशत वेतन और कार्य समय 8 घंटे लागू करवाने के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता की गई थी, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है. ऐसे में यूनियन ने सरकार को 22 फरवरी तक समय दिया है.
पढ़ें- जयपुर: 7 पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता, विस्थापितों ने बताई अपनी समस्या
इस दौरान उन्होंने कहा है कि कर्मचारियो की दोनों मांगों का समाधान करे वरना 23 फरवरी से प्रदेश में एम्बुलेंस सेवा 104 और 108 बन्द कर दी जाएगी. शेखावत ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर वे चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा से भी वार्ता कर चुके हैं. जहां उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द मांगे पूरी करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक विभाग के अधिकारियों ने इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया है.