जयपुर. एंबुलेंस 108 सेवा में कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है. कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष के मुताबिक मांगे नहीं माने जाने पर 31 अक्टूबर को सुबह 6 बजे कार्य बहिष्कार किया जाएगा.
सेवा के संचालन के लिए निकाली गई नई निविदा में कर्मचारियों के लिए कुछ भी नहीं दिया गया है. जिस कारण प्रदेश के सभी एंबुलेंस कर्मचारियों में नौकरी की सुरक्षा को लेकर भय बना हुआ है. वहीं कर्मचारी यूनियन का यह भी कहना है कि इससे पहले भी जब गहलोत सरकार के समय नई निविदाएं निकाली गई थी, तब भी कर्मचारियों के हितों की अनदेखी की गई थी.
उस दौरान करीब 840 एंबुलेंस कर्मचारियों की नौकरी चली गई थी, जबकि वर्ष 2013 और 2016 में निकाली गई नई निविदा में कर्मचारियों के वेतन और इन्हीं कर्मचारियों को आगे एंबुलेंस सेवा में रखने का प्रावधान लिखा हुआ था, लेकिन हाल ही में जो निविदा जारी की गई है. उसमें ऐसा कुछ भी नहीं है.
ऐसे मे कर्मचारी यूनियन ने विरोध प्रदर्शन किया और सरकार को चेतावनी दी है. अगर उनकी अनदेखी निविदा के अंदर की गई तो 31 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से एंबुलेंस सेवा ठप कर दी जाएगी.