ETV Bharat / city

चीफ काजी ने जारी किया बयान, कहा- ईद पर कहीं नहीं होगी सामूहिक नमाज...सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा झूठ

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विधायक के मैसेज से मुस्लिम समुदाय भी असमंजस में है. लेकिन फिलहाल चीफ काजी ने बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि ईद पर कहीं भी सामूहिक नमाज नहीं अदा की जाएगी और कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालना की जाएगी.

चीफ काजी अलवर , सामूहिक नमाज , सोशल मीडिया,  ईद त्योहार, Chief Qazi Alwar , eid festival,  eid namaz
नहीं होगी सामूहिक नमाज
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 5:31 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 5:44 PM IST

जयपुर. सोशल मीडिया पर कांग्रेस के एक जनप्रतिनिधि के नाम से झूठ फैलाया जा रहा है. इस झूठ पर जनप्रतिनिधि ने खुद ही स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल इस मैसेज में एक विधायक की ओर से ईद पर मस्जिद में सामूहिक नमाज पढ़ने की अपील की जा रही है. इसके बाद चीफ काजी ने बयान जारी कर कहा है कि ईद पर कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालना की जाएगी और मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा नहीं की जाएगी.

प्रदेशभर में ईद उल जुहा का त्योहार 21 जुलाई बुधवार को मनाया जाएगा. इस त्योहार को लेकर मुस्लिम समुदाय में खासा उत्साह नजर आ रहा है और तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं. कोरोना महामारी की वजह से लगातार दूसरी बार ऐसा होगा जब सामूहिक रूप से ईद उल जुहा की नमाज ईदगाह, जामा मस्जिद और दरगाहों में अदा नहीं की जाएगी. इस त्योहार को लेकर अब मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु भी लगातार लोगों से अपील करते नजर आ रहे हैं.

नहीं होगी सामूहिक नमाज

पढ़ेः कोरोना : जामा मस्जिद के शाही इमाम ने दिया पैगाम, कहा- घर में ही पढ़ें ईद की नमाज

राजस्थान चीफ काजी खालिद उस्मानी की तरफ से जनता से बड़ी अपील की गई कि ईद की नमाज घरों पर ही अदा करें. किसी भी तरह से कहीं पर भी भीड़ भाड़ जमा नहीं करें. उन्होंने कहा कि जो भी सोशल मीडिया पर नमाज को लेकर अफवाह चल रही है उस पर जरा भी ध्यान नहीं दें. कोविड संक्रमण रोकने के लिए राजस्थान सरकार की गाइडलाइन का खास ख्याल रखें. उन्होंने त्योहार पर गाइड लाइन का उल्लंघन नहीं करने की अपील की गई.

पढ़ेः मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील- घर पर रहकर ही अदा करें ईद की नमाज, मस्जिदों में न लगाएं भीड़

अगर हम राजस्थान सरकार की गाइडलाइन मानेंगे तो ही हम कोरोना से बच सकते हैं. हाल ही में राजस्थान सरकार की तरफ से धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर एक बड़ी एडवाइजरी जारी की गई थी जिसमें यह कहा गया था कि ईद की नमाज ईदगाह में अदा नहीं की जाएगी. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु की तरफ से भी यह बड़ी अपील की गई है.

सोशल मीडिया ग्रुपों में कांग्रेस विधायक रफीक खान की ओर से एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें ईद-उल-जुहा के अवसर पर ईदगाह में सामूहिक नमाज अदा करने की अपील की गई लेकिन रफीक खान ने कहा है कि यह मैसेज उनकी ओर से नहीं भेजा गया है. हालांकि ईटीवी भारत ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

जयपुर. सोशल मीडिया पर कांग्रेस के एक जनप्रतिनिधि के नाम से झूठ फैलाया जा रहा है. इस झूठ पर जनप्रतिनिधि ने खुद ही स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल इस मैसेज में एक विधायक की ओर से ईद पर मस्जिद में सामूहिक नमाज पढ़ने की अपील की जा रही है. इसके बाद चीफ काजी ने बयान जारी कर कहा है कि ईद पर कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालना की जाएगी और मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा नहीं की जाएगी.

प्रदेशभर में ईद उल जुहा का त्योहार 21 जुलाई बुधवार को मनाया जाएगा. इस त्योहार को लेकर मुस्लिम समुदाय में खासा उत्साह नजर आ रहा है और तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं. कोरोना महामारी की वजह से लगातार दूसरी बार ऐसा होगा जब सामूहिक रूप से ईद उल जुहा की नमाज ईदगाह, जामा मस्जिद और दरगाहों में अदा नहीं की जाएगी. इस त्योहार को लेकर अब मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु भी लगातार लोगों से अपील करते नजर आ रहे हैं.

नहीं होगी सामूहिक नमाज

पढ़ेः कोरोना : जामा मस्जिद के शाही इमाम ने दिया पैगाम, कहा- घर में ही पढ़ें ईद की नमाज

राजस्थान चीफ काजी खालिद उस्मानी की तरफ से जनता से बड़ी अपील की गई कि ईद की नमाज घरों पर ही अदा करें. किसी भी तरह से कहीं पर भी भीड़ भाड़ जमा नहीं करें. उन्होंने कहा कि जो भी सोशल मीडिया पर नमाज को लेकर अफवाह चल रही है उस पर जरा भी ध्यान नहीं दें. कोविड संक्रमण रोकने के लिए राजस्थान सरकार की गाइडलाइन का खास ख्याल रखें. उन्होंने त्योहार पर गाइड लाइन का उल्लंघन नहीं करने की अपील की गई.

पढ़ेः मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील- घर पर रहकर ही अदा करें ईद की नमाज, मस्जिदों में न लगाएं भीड़

अगर हम राजस्थान सरकार की गाइडलाइन मानेंगे तो ही हम कोरोना से बच सकते हैं. हाल ही में राजस्थान सरकार की तरफ से धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर एक बड़ी एडवाइजरी जारी की गई थी जिसमें यह कहा गया था कि ईद की नमाज ईदगाह में अदा नहीं की जाएगी. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु की तरफ से भी यह बड़ी अपील की गई है.

सोशल मीडिया ग्रुपों में कांग्रेस विधायक रफीक खान की ओर से एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें ईद-उल-जुहा के अवसर पर ईदगाह में सामूहिक नमाज अदा करने की अपील की गई लेकिन रफीक खान ने कहा है कि यह मैसेज उनकी ओर से नहीं भेजा गया है. हालांकि ईटीवी भारत ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Jul 20, 2021, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.