ETV Bharat / city

जयपुर: 4 ग्राम पंचायतों को भवन निर्माण के लिए आवंटित की गई भूमि

राजधानी जयपुर के नजदीक सिरौली, गोविंदपुरा, मानगढ़ और डाहर ग्राम पंचायतों में जल्द पंचायत भवन का निर्माण होगा. इसके लिए जेडीए प्रशासन द्वारा क्षेत्रवार भूमि आवंटित की गई है. सोमवार को भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की बैठक में इन चारों ग्राम पंचायतों को भूमि आवंटित करने का फैसला लिया गया. इसके अलावा जेडीए की विजिलेंस टीम ने ग्राम दयारामपुरा और कानोता में 11 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास भी विफल किया.

भूमि आवंटन, जेडीए, jda news
पंचायत भवनों के निर्माण के लिए भूमि आवंटन
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 5:20 AM IST

जयपुर. जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को जेडीए के मंथन सभागार में भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की बैठक हुई. बैठक में ग्राम पंचायत सिरौली को पंचायत भवन के लिए जेडीए स्वामित्व की 4000 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई. इसी तरह आमेर तहसील की नवसृजित ग्राम पंचायत गोविंदपुरा को भवन निर्माण के लिए 0.75 हेक्टेयर भूमि आवंटित करने का अनुमोदन किया गया.

पंचायत भवनों के निर्माण के लिए भूमि आवंटन

बैठक में बस्सी तहसील के नवसृजित ग्राम पंचायत मानगढ़ खोखावाला को भवन निर्माण के लिए 0.40 हेक्टेयर भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया गया. जबकि चाकसू तहसील के ग्राम पंचायत डाहर को जेडीए स्वामित्व की 1.02 हेक्टेयर भूमि आवंटित करने का अनुमोदन किया गया. बैठक में जेडीए सचिव आलोक रंजन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये पढ़ें: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीवों पर मंडरा रहे संकट के बादल

उधर, जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए 11 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के अनुसार ग्राम दयारामपुरा आगरा रोड पर करीब 8 बीघा भूमि फार्म हाउस का बोर्ड लगाकर ग्रेवल रोड बनाने का कार्य किया जा रहा था. जबकि ग्राम कानोता में तांबी फार्म हाउस के पीछे करीब 3 बीघा भूमि पर ग्रेवल रोड बनाई जा रही थी। जिसे खुर्दबुर्द कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया.

बता दें कि, जयपुर में जेडीए और नगर निगम ने कॉलोनियों की सड़कों पर गेट लगाने के संबंध में पॉलिसी बनाने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि अगले ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में इस पॉलिसी को पास कर शहर में लागू कर दिया जाएगा.

जयपुर. जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को जेडीए के मंथन सभागार में भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की बैठक हुई. बैठक में ग्राम पंचायत सिरौली को पंचायत भवन के लिए जेडीए स्वामित्व की 4000 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई. इसी तरह आमेर तहसील की नवसृजित ग्राम पंचायत गोविंदपुरा को भवन निर्माण के लिए 0.75 हेक्टेयर भूमि आवंटित करने का अनुमोदन किया गया.

पंचायत भवनों के निर्माण के लिए भूमि आवंटन

बैठक में बस्सी तहसील के नवसृजित ग्राम पंचायत मानगढ़ खोखावाला को भवन निर्माण के लिए 0.40 हेक्टेयर भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया गया. जबकि चाकसू तहसील के ग्राम पंचायत डाहर को जेडीए स्वामित्व की 1.02 हेक्टेयर भूमि आवंटित करने का अनुमोदन किया गया. बैठक में जेडीए सचिव आलोक रंजन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये पढ़ें: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीवों पर मंडरा रहे संकट के बादल

उधर, जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए 11 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के अनुसार ग्राम दयारामपुरा आगरा रोड पर करीब 8 बीघा भूमि फार्म हाउस का बोर्ड लगाकर ग्रेवल रोड बनाने का कार्य किया जा रहा था. जबकि ग्राम कानोता में तांबी फार्म हाउस के पीछे करीब 3 बीघा भूमि पर ग्रेवल रोड बनाई जा रही थी। जिसे खुर्दबुर्द कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया.

बता दें कि, जयपुर में जेडीए और नगर निगम ने कॉलोनियों की सड़कों पर गेट लगाने के संबंध में पॉलिसी बनाने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि अगले ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में इस पॉलिसी को पास कर शहर में लागू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.