जयपुर. पूरे देश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया. लेकिन पूरे देश में 20 अप्रैल से कुछ राज्यों को छोड़कर सभी जगह मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू हो गया है. इसी के तहत प्रदेश सरकार ने भी सभी तरह के ट्रकों के आवागमन पर लगी रोक को हटा दिया गया.
इसके साथ ही अब सभी हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर दिखाई देने लगे हैं. लेकिन जिस संख्या में लॉकडाउन से पहले इन ट्रकों का आवागमन था उसके 20 फीसदी ट्रक ही ऐसे हैं जो अभी निकल रहे हैं. इसका कारण साफ है कि अभी फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन का काम पूरी तरह शुरू नहीं हुआ हैं. जिसके चलते सामान का परिवहन भी शुरू नहीं हुआ हैं. लेकिन सोमवार से ही ट्रकों का आवागमन शुरू हो चुका है.
पढ़ेंः मॉडिफाइड लॉकडाउन का पहला दिन, सड़कों पर जबरदस्त आवाजाही शुरू
इसके साथ ही पूरे देश में सोमवार से टोल प्लाजा भी शुरू हो गए हैं. हालांकि टोल की सब लेन को अभी शुरू नहीं किया गया है. प्रारंभिक तौर पर टोल प्लाजा पर कम स्टाफ के साथ कुछ लेन शुरू की गई है. चाहे टोल कर्मी हो या फिर ड्राइवर सभी इस दौरान मास्क या कपड़े से अपना मुंह ढ़के नजर आ रहे है. गौरतलब है कि अब तक केवल आवश्यक सामग्रियों का परिवहन करने के लिए ही ट्रकों को इजाजत थी. जिसे अब हर परिवहन के लिए खोल दिया गया है.