जयपुर. कोरोना संकट में छोटे दुकानदार अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिससे कारण ही आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति हो पा रही है. लेकिन कोरोना से अब मेडिकल स्टोर, किराना व्यवसायी फल और सब्जी दुकानदार भी संक्रमित हो रहे हैं. इसे लेकर अब ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ को चिंता सताने लगी है. इसे लेकर उन्होंने आवाज उठानी भी शुरू कर दी है.
दुकानदार महासंघ ने राज्य और केंद्र सरकार से मांग की है कि छोटे फुटकर व्यापारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों का हेल्थ बीमा राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर करवाना चाहिए. साथ ही कोरोना से मौत होने पर दुकानदारों को सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये का मुआवजा भी दिया जाना चाहिए.
ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष किशोर कुमार टांक ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दुकानदारों को 50-50 प्रतिशत मुआवजा राशि देने की घोषणा करे. उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हितों का सरकार को ध्यान रखना चाहिए. व्यापारी संकट के दौर में भी सरकार के साथ खड़े हैं और करोड़ों रुपए सरकार को जीएसटी और टैक्स के रूप में राजस्व भी दे रहे हैं.
पढ़ें: अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जताया शोक
ऐसे में सरकार की इस संकट की घड़ी में नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि दुकानदारों के लिए मुआवजा राशि की घोषणा जल्द से जल्द करे. जिससे कोरोना से मौत होने के बाद पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके.