ETV Bharat / city

लॉकडाउन में ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने उठाई छोटे दुकानदारों के लिए सुरक्षा किट मुहैया करवाने की मांग - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पूरे राजस्थान में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसारते जा रहा है. इसे देखते हुए अब ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने कोरोना संकट में छोटे दुकानदारों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा किट मुहैया करवाने की मांग की है. इसके साथ ही महासंघ ने मास्क, सैनिटाइजर समेत अन्य सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाने की मांग की है. जिससे छोटे दुकानदार संक्रमण से बचे रहें.

जयपुर की खबर, covid 19 news
ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने सुरक्षा किट मुहैया कराने की मांग की
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 9:52 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी तक तो ये वायरस महज कुछ गलियों तक ही सीमित था, लेकिन अब इस वायरस ने राजस्थान के अन्य इलाकों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. नतीजन अब खाद्य वस्तुओं से जुड़े दुकानदारों पर भी कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है.

ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने सुरक्षा किट मुहैया कराने की मांग की

इसी के मद्देनजर अब कोरोना वायरस के चलते ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने कोरोना संकट में छोटे दुकानदारों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा किट मुहैया करवाने की मांग की है. महासंघ ने सैनिटाइजर और मास्क समेत अन्य सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाने की मांग की है.

इसके साथ ही सिलेंडर कर्मियों को पीपीई किट मुहैया करवाने की भी मांग की है. क्योंकि सिलेंडर डिलीवरी मैनो के जरिए कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका रहती है. ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष किशोर कुमार टांक ने बताया कि छोटे छोटे दुकानदारों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि "इस संकट की घड़ी में देशवासी लॉकडाउन की पालना कर पा रहे हैं. इसमें समाज के अनेक वर्गों की सकारात्मक भूमिका है. हम कल्पना करें कि हमारे छोटे छोटे व्यापारी और दुकानदार खुद के जीवन का रिस्क ना लेता और रोजमर्रा की जरूरत का सामान ना पहुंचे तो क्या होता?"

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के की ओर से छोटे दुकानदारों के लिए किए गए ट्वीट के लिए उनका आभार जताया और बताया कि लॉकडाउन के पहले दिन से ही सभी छोटे छोटे दुकानदार देशवासियों के रोजमर्रा की जरूरत का सामान दुकानों पर या मांग के अनुसार घरों पर भी पहुंचा रहे हैं.

पढ़ें- रमजान का पहला रोजा कल से, घरों में रहकर इबादत करने की मंत्री और वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने की अपील

सरकार से मांग करते हैं कि कोरोना वायरस एक लंबी लड़ाई है. हम छोटे-छोटे दुकानदारों का जीवन दांव पर लगा है. छोटे दुकानदारों के जीवन की रक्षा के लिए सरकार की तरफ से सुरक्षा किट उपलब्ध करवाई जाए. सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताने, पीपीई देकर दुकानदारों के जीवन की सुरक्षा की जाए.

वहीं, कई दुकानदार और सिलेंडर डिलीवरी मैन घर-घर जाकर सामान पहुंचा रहे हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. इसके अलावा कई छोटे दुकानदारों को अवेयरनेस की भी जरूरत है. साथ ही दुकानों को भी सैनिटाइज करवाया जाए. प्रदेश भर में छोटे दुकानदारों की संख्या करोड़ों में है. आवश्यकतानुसार दुकानदारों को सुरक्षा किट उपलब्ध करवाई जाए. ताकि किसी भी छोटे दुकानदार को सुरक्षा किट के अभाव में कोरोना संक्रमण ना हो.

जयपुर. कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी तक तो ये वायरस महज कुछ गलियों तक ही सीमित था, लेकिन अब इस वायरस ने राजस्थान के अन्य इलाकों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. नतीजन अब खाद्य वस्तुओं से जुड़े दुकानदारों पर भी कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है.

ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने सुरक्षा किट मुहैया कराने की मांग की

इसी के मद्देनजर अब कोरोना वायरस के चलते ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने कोरोना संकट में छोटे दुकानदारों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा किट मुहैया करवाने की मांग की है. महासंघ ने सैनिटाइजर और मास्क समेत अन्य सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाने की मांग की है.

इसके साथ ही सिलेंडर कर्मियों को पीपीई किट मुहैया करवाने की भी मांग की है. क्योंकि सिलेंडर डिलीवरी मैनो के जरिए कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका रहती है. ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष किशोर कुमार टांक ने बताया कि छोटे छोटे दुकानदारों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि "इस संकट की घड़ी में देशवासी लॉकडाउन की पालना कर पा रहे हैं. इसमें समाज के अनेक वर्गों की सकारात्मक भूमिका है. हम कल्पना करें कि हमारे छोटे छोटे व्यापारी और दुकानदार खुद के जीवन का रिस्क ना लेता और रोजमर्रा की जरूरत का सामान ना पहुंचे तो क्या होता?"

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के की ओर से छोटे दुकानदारों के लिए किए गए ट्वीट के लिए उनका आभार जताया और बताया कि लॉकडाउन के पहले दिन से ही सभी छोटे छोटे दुकानदार देशवासियों के रोजमर्रा की जरूरत का सामान दुकानों पर या मांग के अनुसार घरों पर भी पहुंचा रहे हैं.

पढ़ें- रमजान का पहला रोजा कल से, घरों में रहकर इबादत करने की मंत्री और वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने की अपील

सरकार से मांग करते हैं कि कोरोना वायरस एक लंबी लड़ाई है. हम छोटे-छोटे दुकानदारों का जीवन दांव पर लगा है. छोटे दुकानदारों के जीवन की रक्षा के लिए सरकार की तरफ से सुरक्षा किट उपलब्ध करवाई जाए. सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताने, पीपीई देकर दुकानदारों के जीवन की सुरक्षा की जाए.

वहीं, कई दुकानदार और सिलेंडर डिलीवरी मैन घर-घर जाकर सामान पहुंचा रहे हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. इसके अलावा कई छोटे दुकानदारों को अवेयरनेस की भी जरूरत है. साथ ही दुकानों को भी सैनिटाइज करवाया जाए. प्रदेश भर में छोटे दुकानदारों की संख्या करोड़ों में है. आवश्यकतानुसार दुकानदारों को सुरक्षा किट उपलब्ध करवाई जाए. ताकि किसी भी छोटे दुकानदार को सुरक्षा किट के अभाव में कोरोना संक्रमण ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.