जयपुर. प्रदेश के सभी पंचायत भवनों, राजीव गांधी सेवा केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों में दिव्यांगों के लिए रैंप बनेगा. इसके लिए उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अधिकारियों को निर्देश दिया है. इसके तहत पूरे प्रदेश में दिसंबर 2019 तक 30000 रैंप बनेगा. जिससे राजस्थान देश का पहला राज्य बनेगा.
दिव्यांगों की सुविधा को देखते हुए राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने विभाग पंचायती राज के अधीन आने वाली सभी ग्राम पंचायत भवनों, राजीव गांधी सेवा केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए रैंप बनाने का निर्णय लिया है. दिव्यांग राजकीय परिसरों में आसानी से आ जा सके, इसके लिए प्रदेश के समस्त पंचायत भवनों, राजीव गांधी सेवा केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों में रैंप दिसंबर 2019 तक बना दिए जाएंगे.
पढ़ें- जयपुर में जैव विविधता इंडेक्स 2019 को बनाने पर हुई चर्चा
बता दें कि उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं और प्रदेश की प्रत्येक पंचायत में करीब 3 भवन है, ऐसे में लगभग 30 हजार रैंप बनवाने का निर्णय पंचायती राज विभाग की ओर से लिया गया है. यह रैंप बनवाने की मॉनिटरिंग राज्य स्तर पर की जाएगी. अगर कोई भवन निर्माण से वंचित रह भी जाता है, तो उसे प्राथमिकता से तैयार किया जाएगा. दिव्यांगों को राजकीय भवनों में यह सुविधा देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन जाएगा.