जयपुर. कोरोना वायरस के चलते राजस्थान में लॉकडाउन के बीच मदद को हर हाथ आगे आ रहा है. कोरोना के खिलाफ जंग के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विशेष कोष बनाकर उसमें स्वेच्छा से सहयोग देने की अपील की है. जिसके बाद हर कोई अपनी ओर से सहायता कर रहा है. इसी कड़ी में अब आईपीएस एसोसिएशन भी मदद को आगे आया है.
राजस्थान आईपीएस एसोसिएशन ने भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहायता की घोषणा की है. आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएल सोनी और सेक्रेटरी हेमंत प्रियदर्शी ने कहा कि सभी आईपीएस अधिकारी अपने 5 दिन का वेतन सीएम रिलीफ फंड में देंगे. वहीं आईपीएस भगवान लाल सोनी ने कहा कि राजस्थान पुलिस कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते आमजन की सुरक्षा और सहायता को लेकर तत्पर हैं.
पढ़ें: लॉक डाउनः कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार ने जारी किया Helpline number
आपको बता दें की मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सीएम रिलीफ फंड में राज्य के मंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक, सरकारी अधिकारी और कर्मचारी के साथ ही भामाशाह और ट्रस्टों की ओर से विशेष कोष में धनराशि जमा करवाई जा रही है. जिसके चलते काफी हद तक जरूरतमंदों के लिए इस राशि का उपयोग किया जाएगा. साथ ही मेडिकल सुविधाओं में भी इसका उपयोग होगा.