ETV Bharat / city

1 जून से खोले जाएंगे सभी बायोलॉजिकल पार्क, चिड़ियाघर और सफारी, टाइगर रिजर्व फिलहाल रहेंगे बंद - jaipur news

लॉकडाउन में करीब ढाई महीने तक बंद रहने के बाद आखिरकार जंगलात को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. प्रदेश भर के सभी बायोलॉजिकल पार्क, चिड़ियाघर और सफारी 1 जून से खोले जाएंगे. हालांकि प्रदेश के तीनों टाइगर रिजर्व को अभी नहीं खोला जाएगा.

biological parks, zoo and safari, jaipur news, पार्क सफारी और चिड़ियाघर
1 जून से खोले जाएंगे सभी बायोलॉजिकल पार्क, चिड़ियाघर और सफारी
author img

By

Published : May 31, 2020, 10:27 PM IST

जयपुर. कोविड-19 संक्रमण के चलते 18 मार्च को बंद किए गए प्रदेश के सभी बायोलॉजिकल पार्क, सफारी और चिड़ियाघर सोमवार 1 जून से खोले जाएंगे. हालांकि प्रदेश के तीनों टाइगर रिजर्व को फिलहाल नहीं खोला जाएगा. राजधानी जयपुर में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, लायन सफारी, लेपर्ड सफारी, हाथी गांव भी खोले जाएंगे.

खोले जाएंगे बायोलॉजिकल पार्क, सफारी और चिड़ियाघर

वन विभाग के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अरिंदम तोमर ने केंद्र और राज्य सरकार की अनुमति मिलने के बाद प्रदेश के जंगलात को 1 जून से पर्यटकों के लिए खोलने के आदेश जारी किए हैं. केंद्र सरकार की ओर से जारी एसओपी के मुताबिक पर्यटक एक सख्त गाइडलाइन को फॉलो करते हुए प्रवेश कर सकेंगे. बायोलॉजिकल पार्क, चिड़ियाघर और सफारी में टिकट दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पर्यटक अधिकतम 4 घंटे ही अंदर भ्रमण कर सकते हैं. इसके लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा और दस्ताने पहनने होंगे. इसके साथ ही वन विभाग की ओर से एक ट्रैकिंग रजिस्टर भी मेंटेन किया जाएगा. जिसमें सफारी संचालक, गाइड और पर्यटक की तमाम डिटेल होगी. सैनिटाइजेशन और अन्य व्यवस्था भी पूरी तरह से चाक-चौबंद रहेगी.

biological parks, zoo and safari, jaipur news, पार्क सफारी और चिड़ियाघर
टाइगर रिजर्व रहेंगे बंद

ढाई महीने बाद जंगलात में होने वाली गतिविधियां शुरू होने से पर्यटन क्षेत्र को मजबूती मिलेगी. 1 जून से खुल रहे जंगलात को लेकर तमाम स्टेक होल्डर्स में खुशी की लहर दौड़ गई है. दरअसल, लॉकडाउन के चलते इस इंडस्ट्री को करीबन 10 करोड़ रुपए रोजाना का नुकसान उठाना पड़ रहा था. बहुत सारे जिप्सी संचालक, गाइड और हॉकर वेंडर अपनी रोजी रोटी के लिए संघर्ष कर रहे थे.

ये पढ़ें: लॉकडाउन 5 को लेकर गाइडलाइन जारी, धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

वहीं 8 जून से होटल रेस्टोरेंट खोलने की भी मंजूरी सरकार की ओर से दी गई है. ऐसे में जंगलात से जुड़ी टूरिज्म इंडस्ट्री में एक बार फिर से बूम आने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि ऑफ सीजन के चलते अभी पर्यटकों की संख्या कम ही रहेगी. वैसे भी कोरोना संक्रमण के चलते विदेशी पर्यटकों का आना तो अभी संभव नहीं, ऐसे में पर्यटन उद्योग की नजरें घरेलू सैलानियों की तरफ है.

पार्क सफारी और चिड़ियाघरों खोलने के लिए वन विभाग के अधिकारियों ने तमाम व्यवस्थाएं कर ली है. पर्यटन शुरू होने से एक बार फिर हालात सामान्य होंगे. इसका फायदा वन्यजीव और पर्यटन दोनों को मिलेगा. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि, सामान्य जनजीवन की ओर बढ़ रहे देश में पर्यटन को शुरू करना निश्चित तौर पर स्वागत योग्य कदम है. कोरोना पर जीत के लिए जरूरी है कि, गाइडलाइन को फॉलो करते हुए तेजी से मुख्यधारा की ओर बढ़ा जाए.

जयपुर. कोविड-19 संक्रमण के चलते 18 मार्च को बंद किए गए प्रदेश के सभी बायोलॉजिकल पार्क, सफारी और चिड़ियाघर सोमवार 1 जून से खोले जाएंगे. हालांकि प्रदेश के तीनों टाइगर रिजर्व को फिलहाल नहीं खोला जाएगा. राजधानी जयपुर में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, लायन सफारी, लेपर्ड सफारी, हाथी गांव भी खोले जाएंगे.

खोले जाएंगे बायोलॉजिकल पार्क, सफारी और चिड़ियाघर

वन विभाग के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अरिंदम तोमर ने केंद्र और राज्य सरकार की अनुमति मिलने के बाद प्रदेश के जंगलात को 1 जून से पर्यटकों के लिए खोलने के आदेश जारी किए हैं. केंद्र सरकार की ओर से जारी एसओपी के मुताबिक पर्यटक एक सख्त गाइडलाइन को फॉलो करते हुए प्रवेश कर सकेंगे. बायोलॉजिकल पार्क, चिड़ियाघर और सफारी में टिकट दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पर्यटक अधिकतम 4 घंटे ही अंदर भ्रमण कर सकते हैं. इसके लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा और दस्ताने पहनने होंगे. इसके साथ ही वन विभाग की ओर से एक ट्रैकिंग रजिस्टर भी मेंटेन किया जाएगा. जिसमें सफारी संचालक, गाइड और पर्यटक की तमाम डिटेल होगी. सैनिटाइजेशन और अन्य व्यवस्था भी पूरी तरह से चाक-चौबंद रहेगी.

biological parks, zoo and safari, jaipur news, पार्क सफारी और चिड़ियाघर
टाइगर रिजर्व रहेंगे बंद

ढाई महीने बाद जंगलात में होने वाली गतिविधियां शुरू होने से पर्यटन क्षेत्र को मजबूती मिलेगी. 1 जून से खुल रहे जंगलात को लेकर तमाम स्टेक होल्डर्स में खुशी की लहर दौड़ गई है. दरअसल, लॉकडाउन के चलते इस इंडस्ट्री को करीबन 10 करोड़ रुपए रोजाना का नुकसान उठाना पड़ रहा था. बहुत सारे जिप्सी संचालक, गाइड और हॉकर वेंडर अपनी रोजी रोटी के लिए संघर्ष कर रहे थे.

ये पढ़ें: लॉकडाउन 5 को लेकर गाइडलाइन जारी, धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

वहीं 8 जून से होटल रेस्टोरेंट खोलने की भी मंजूरी सरकार की ओर से दी गई है. ऐसे में जंगलात से जुड़ी टूरिज्म इंडस्ट्री में एक बार फिर से बूम आने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि ऑफ सीजन के चलते अभी पर्यटकों की संख्या कम ही रहेगी. वैसे भी कोरोना संक्रमण के चलते विदेशी पर्यटकों का आना तो अभी संभव नहीं, ऐसे में पर्यटन उद्योग की नजरें घरेलू सैलानियों की तरफ है.

पार्क सफारी और चिड़ियाघरों खोलने के लिए वन विभाग के अधिकारियों ने तमाम व्यवस्थाएं कर ली है. पर्यटन शुरू होने से एक बार फिर हालात सामान्य होंगे. इसका फायदा वन्यजीव और पर्यटन दोनों को मिलेगा. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि, सामान्य जनजीवन की ओर बढ़ रहे देश में पर्यटन को शुरू करना निश्चित तौर पर स्वागत योग्य कदम है. कोरोना पर जीत के लिए जरूरी है कि, गाइडलाइन को फॉलो करते हुए तेजी से मुख्यधारा की ओर बढ़ा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.