जयपुर. इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI) ने सीए 2022 (CA 2022) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. आईसीएआई ने रिजल्ट के साथ-साथ उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट भी जारी की है. इसमें राजधानी जयपुर के अक्षत गोयल ने ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की है. इसके अलावा टॉप 50 में जयपुर के पांच और छात्रों ने भी अपनी जगह बनाई है.
अक्षत के पिता और बड़ी बहन भी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. ईटीवी भारत से बातचीत (ICAI CA 2022 Final Results) में अक्षत ने बताया कि किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए प्रॉपर प्लानिंग जरूरी है. हार्ड वर्क से ज्यादा स्मार्ट वर्क इंपॉर्टेंट हो जाता है. उन्होंने बताया कि आखिरी 6 महीने में पढ़ाई पर ज्यादा फोकस किया. इस दौरान सोशल मीडिया से भी दूरी बनाने की कोशिश की.
ऑल इंडिया 13वीं रैंक हासिल करने वाली वंदिता सोखिया ने बताया कि नियमितता और अनुशासन को मेंटेन करना जरूरी है. समय से कोर्स पूरा कर, सेल्फ स्टडी को भी टाइम दिया जा सकता है. इसी प्लान के तहत उन्होंने पढ़ाई की. वंदिता ने सीए की तैयारी कर रहे दूसरे छात्रों से कहा कि परीक्षा के दौरान कोई भी एक मेंटोर सर्च करें, जो आपकी हेल्प कर सकें.
वहीं टॉप 20 में अपनी जगह बनाते हुए 17वीं रैंक हासिल करने वाले ऋतिक सिंघल ने बताया कि उन्हें जब पता लगा कि उन्होंने 17वीं रैंक हासिल की है तो उन्हें यकीन नहीं हुआ. वो कहते हैं कि अब उनका अगला लक्ष्य यूपीएससी क्रैक करना है. साथ ही 33वीं रैंक हासिल करने वाली रक्षिता खंडेलवाल ने बताया कि आर्टिकलशिप स्टार्ट होने से ही लेक्चर लेने स्टार्ट कर दिए थे, जिससे काफी समय पहले ही क्लासेस कंप्लीट हो गई थी. इसकी वजह से उन्हें रिवीजन का अच्छा समय मिला.
जयपुर के दो अन्य छात्र तनु जिंदल ने 34वीं, जबकि नमन सांगी ने 50वीं रैंक हासिल करते हुए ऑल इंडिया टॉप 50 में अपनी जगह बनाई है. सीए 2022 का आयोजन देशभर के 192 जिलों के परीक्षा केंद्रों पर 14 मई से 30 मई 2022 के बीच हुआ था.
जोधपुर के राघव ने हासिल की 23वीं रैंक: जोधपुर शाखा अध्यक्ष सीए धवल कोठारी ने बताया कि सीए फाईनल 2022 मे आयोजित परीक्षा के परिणाम में जोधपुर के राघव राठी की देश में 23 वीं रैंक आई है. 22 वर्षीय राघव ने दोनों ग्रुप एक साथ पहले प्रयास में क्लियर किए हैं. वह अभी मुंबई में आर्टिकलशिप कर रहा है. राघव ने दोनों ग्रुप में 600 अंक में से 571 अंक हासिल किए हैं. कोठारी ने बताया कि मई के परिणाम में जोधपुर शाखा से 55 से ज्यादा सीए बने हैं. जबकि इस परीक्षा में 788 कुल परिक्षार्थियों ने भाग लिया था. इनमें दोनों ग्रुप की परीक्षा देने वाले 267 में से 38 पास हुए हैं. इसके अलावा ग्रुप 1 के 282 परीक्षार्थियों में से 70 और ग्रुप 2 के 239 परीक्षार्थियों में से 65 ने सफलता हासिल की है.