जयपुर. रेलवे प्रशासन ने पुष्कर मेले में जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है. रेलवे प्रशासन की ओर से पुष्कर मेले में जाने वाले ज्यादा यात्री भार को देखते हुए अजमेर-पुष्कर-अजमेर 3 जोड़ी मेला स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. मेला स्पेशल रेलसेवा में 4 साधारण श्रेणी और एक गार्ड डिब्बे सहित कुल 5 डिब्बे होंगे.
गाड़ी संख्या 09653/ 09654 अजमेर-पुष्कर-अजमेर मेला स्पेशल-
गाड़ी संख्या 09653 अजमेर-पुष्कर मेला स्पेशल रेल सेवा 8 नवंबर को अजमेर से 9:50 बजे रवाना होकर 10:50 बजे पुष्कर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09654 पुष्कर-अजमेर मेला स्पेशल रेल सेवा 8 नवंबर को पुष्कर से 16:00 बजे रवाना होकर 17:00 बजे अजमेर पहुंचेगी.
पढ़ेंः जयपुर कलेक्टर द्वारा चलाया गया स्टिंग ऑपरेशन, समय सीमा के बाद भी खुली मिलीं कई शराब की दुकाने
गाड़ी संख्या 09655/ 09656 अजमेर-पुष्कर-अजमेर मेला स्पेशल-
गाड़ी संख्या 09655 अजमेर-पुष्कर मेला स्पेशल रेल सेवा 12 नवंबर को अजमेर से 9:50 बजे रवाना होकर 10:50 बजे पुष्कर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09656 पुष्कर-अजमेर मेला स्पेशल रेल सेवा 12 नवंबर को पुष्कर से 12:00 बजे रवाना होकर 13:00 बजे अजमेर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 09657/ 09658 अजमेर-पुष्कर-अजमेर मेला स्पेशल रेलसेवा-
गाड़ी संख्या 09657 अजमेर- पुष्कर मेला स्पेशल रेलसेवा 12 नवंबर को अजमेर से 14:25 बजे रवाना होकर 15:25 बजे पुष्कर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09658 पुष्कर -अजमेर मेला स्पेशल रेल सेवा 12 नवंबर को पुष्कर से 16:00 बजे रवाना होकर 17:00 बजे अजमेर पहुंचेगी.