जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्री भार को देखते हुए अजमेर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल एकतरफा रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. जिसके संचालन से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.
गाड़ी संख्या 09632 अजमेर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 11 मार्च को अजमेर से 7:35 बजे रवाना होकर, अगले दिन 8:30 बजे पुणे पहुंचेगी. इस स्पेशल रेल सेवा का संचालन वाया जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा सूरत होकर किया जाएगा.
इस ट्रेन में 2 थर्ड एसी, 13 द्वितीय शयनयान, 3 द्वितीय साधारण श्रेणी और 3 गार्ड डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बे होंगे. रेलवे प्रशासन की ओर से होली के त्यौहार पर लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए दो रेलगाड़ियों में डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है. ट्रेनों में द्वितीय कुर्सीयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
पढ़ें: 7 साल बाद मिला अध्यक्षः सुमित भगासरा के हाथों राजस्थान यूथ कांग्रेस की कमान
बता दें कि गाड़ी संख्या 09721/ 09722 जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में 15 मार्च तक एक द्वितीय कुर्सीयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. साथ ही गाड़ी संख्या 22987/22988 अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा में 15 मार्च तक एक द्वितीय कुर्सीयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.