जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी का काउंटडाउन चल रहा है. 31 दिसंबर तक इस कार्यकारिणी के आने की पूरी संभावना है लेकिन इस कार्यकारिणी में अब यह साफ हो गया है कि केवल वरिष्ठ कांग्रेसियों का ही समावेश होगा और इस कार्यकारिणी शुरुआत में 50 से भी कम नेताओं का समावेश किया जाएगा.
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने यह साफ कर दिया है कि कार्यकारिणी छोटी होगी. कार्यकारिणी 31 दिसंबर तक घोषित करने का उनका प्रयास है लेकिन इस छोटी कार्यकारिणी में केवल वरिष्ठओं का ही समावेश किया जाएगा. जिलाध्यक्ष जिला कार्यकारिणी और बाकी बची प्रदेश कार्यकारिणी में युवाओं का समावेश किया जाएगा. माकन ने कहा जो शुरुआत में बनी कार्यकारिणी के पदाधिकारी होंगे, उन्हें जिलों का प्रभारी बनाकर उनसे जिलों का फीडबैक लिया जाएगा. जिसके आधार पर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी.
शनिवार को कोटा संभाग का माकन लेंगे फीडबैक
माकन ने कहा कि शनिवार को वे कोटा संभाग का फीडबैक कार्यक्रम लेंगे. वही राजस्थान में कांग्रेसी नेताओं के आपस में मतभेदों को लेकर उन्होंने कहा कि जीवित पार्टी में ऐसे मामले होते हैं लेकिन संगठन से बड़ा कोई नहीं होता इसलिए संगठन की मजबूती पर काम किया जाएगा और आने वाले दिनों में ही एक अनुशासन कमेटी भी बनाई जाएगी.
चुनाव नतीजों को लेकर अजय माकन ने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा के बराबर कांग्रेस को वोट मिले हैं. प्रधान उप प्रधान भी लगभग बराबर बने हैं. वही निकायों में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. गहलोत-पायलट विवाद को लेकर बनी 3 सदस्य कमेटी को लेकर उन्होंने कहा कि उसके नतीजे का ही परिणाम है कि प्रदेश कार्यकारिणी और राजनीतिक नियुक्तियां जल्द शुरू होगी. सभी विधायकों की बात सुनने और उस पर काम करने की बात है. उनकी बात सुनकर निराकरण करने की प्रभारी के नाते मेरी जिम्मेदारी बन जाती है और मैं वह काम करूंगा.
यह भी पढ़ें. केंद्र सरकार ने अलोकतांत्रिक तरीके से लाखों किसानों पर थोपा कृषि कानून: सचिन पायलट
अजय माकन जब अपने पहले दौरे पर आए थे तो उन्होंने मंत्रियों के लिए टास्क दिया था कि वह 1 महीने में एक बार अपने प्रभार वाले जिलों में जाएंगे और जन सुनवाई करेंगे. अब उन्होंने बीते 2 महीने में क्या कुछ काम किया है, इसका फीडबैक भी अजय माकन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुए मंत्रियों के साथ संवाद कार्यक्रम में लिया. इसके साथ ही मंत्रियों को 28 दिसंबर को होने वाले कांग्रेस के कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी.