जयपुर. हर वर्ष वायु की गुणवत्ता में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शहर में भी कुछ ऐसा ही हाल है. हवा में जहर घुल गया है, ऐसे में प्रदूषण के लगातार बढ़ने की वजह से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आलम ये है कि 100 मीटर दूर तक भी दिखाई देना बंद हो गया है. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की मानें तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से 120 के बीच में रहना चाहिए. लेकिन राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 466 के पास पहुंच चुका है. बोर्ड के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जयपुर के शास्त्री नगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 466 तक है.
वहीं दूसरी ओर सी स्कीम क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 हो गया है. बात दें कि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड राजधानी के तीन स्थानों में यह गणना करता है. इनमें शास्त्री नगर, कमिश्नरेट और आदर्श नगर के एयर क्वालिटी इंडेक्स की गणना की जाती है.
लेकिन, सरकारी आंकड़ों के अनुसार इन तीनों ही जगहों पर प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी असर आम जन पर भी दिखना शुरू हो गया है. लगातार बढ़ रहे पॉल्यूशन की वजह से अस्थमा के मरीजों को भी परेशानी हो रही है. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. दरअसल, इससे पहले भी दिवाली के बाद राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के पास पहुंच गया था. 15 दिन में यह दूसरी बार है जब एयर क्वालिटी बेहद खबाब स्तर पर पहुंच गया है.