ETV Bharat / city

राजस्थान: एयर कमोडोर एलके जैन ने संभाला NCC निदेशालय जयपुर के उप महानिदेशक का पदभार

एयर कमोडोर एलके जैन ने गुरुवार को एनसीसी निदेशालय राजस्थान, जयपुर के उप महानिदेशक का पदभार संभाला. इससे पहले वे एनसीसी निदेशालय कर्नाटक और गोवा के उप महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे.

NCC Directorate Rajasthan,  Air Commodore LK Jain
एयर कमोडोर एलके जैन
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 4:32 PM IST

जयपुर. एनसीसी निदेशालय राजस्थान, जयपुर के उप महानिदेशक के रूप में एयर कमोडोर एलके जैन ने गुरुवार को पदभार संभाल लिया है. उन्होंने भारतीय वायु सेना में 15 दिसंबर 1990 को लड़ाकू बमवर्षक स्ट्रीम में कमीशन लिया. एयर कमाडोर एलके जैन इससे पहले एनसीसी निदेशालय कर्नाटक और गोवा के उप महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे.

पढ़ें- राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 67 IAS का तबादला...यहां देखें पूरी सूची

एयर कमोडोर एलके जैन को केनबरा, आईएल-76 और एब्रो एयरक्राफ्ट सहित विभिन्न तरह की एयरक्राफ्ट की उड़ान का 4000 से भी अधिक घंटों का अनुभव है. वे नेविगेशन ट्रेनिंग स्कूल में मुख्य नेविगेशन प्रशिक्षक भी रहे हैं. उन्होंने श्रीनगर स्थित मिसाइल स्क्वाड्रन और एयर फोर्स स्टेशन ठाणे की भी कमान की है. उन्होंने प्रतिष्ठित एचडीएमसी कोर्स भी किया है और डिफेंस मैनेजमेंट काॅलेज में प्रशिक्षक के रूप में भी सेवाऐं दी हैं.

एलके जैन ने एनसीसी समूह मुख्यालय नागपुर में ग्रुप कमांडर के रूप में काम किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के कैडेटों के प्रशिक्षण से संबंधित सभी गतिविधियों में तेजी लाने का प्रयास करेंगे ताकि राजस्थान निदेशालय के कैडेटों का प्रदर्शन देशभर में सर्वश्रेष्ठ हो सके.

जयपुर. एनसीसी निदेशालय राजस्थान, जयपुर के उप महानिदेशक के रूप में एयर कमोडोर एलके जैन ने गुरुवार को पदभार संभाल लिया है. उन्होंने भारतीय वायु सेना में 15 दिसंबर 1990 को लड़ाकू बमवर्षक स्ट्रीम में कमीशन लिया. एयर कमाडोर एलके जैन इससे पहले एनसीसी निदेशालय कर्नाटक और गोवा के उप महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे.

पढ़ें- राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 67 IAS का तबादला...यहां देखें पूरी सूची

एयर कमोडोर एलके जैन को केनबरा, आईएल-76 और एब्रो एयरक्राफ्ट सहित विभिन्न तरह की एयरक्राफ्ट की उड़ान का 4000 से भी अधिक घंटों का अनुभव है. वे नेविगेशन ट्रेनिंग स्कूल में मुख्य नेविगेशन प्रशिक्षक भी रहे हैं. उन्होंने श्रीनगर स्थित मिसाइल स्क्वाड्रन और एयर फोर्स स्टेशन ठाणे की भी कमान की है. उन्होंने प्रतिष्ठित एचडीएमसी कोर्स भी किया है और डिफेंस मैनेजमेंट काॅलेज में प्रशिक्षक के रूप में भी सेवाऐं दी हैं.

एलके जैन ने एनसीसी समूह मुख्यालय नागपुर में ग्रुप कमांडर के रूप में काम किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के कैडेटों के प्रशिक्षण से संबंधित सभी गतिविधियों में तेजी लाने का प्रयास करेंगे ताकि राजस्थान निदेशालय के कैडेटों का प्रदर्शन देशभर में सर्वश्रेष्ठ हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.