जयपुर. सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से एक लड़की का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में एक लड़की अपने दोस्तों के साथ सड़क पर पार्टी करती हुई दिखाई दे रही है. यह वीडियो 'पावरी हो रही है' के नाम के हैशटैग से काफी वायरल हो रहा है. अब इसी थीम पर जयपुर पुलिस ने भी एक वीडियो बनाकर जनता को कानून की पालना का संदेश दिया है.
पावरी थीम पर वीडियो बनाने का आईडिया एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा को आया और उन्होंने रामगंज थाना पुलिस और कुछ कलाकारों के सहयोग से जयपुर पुलिस का पावरी वीडियो बनाया. वीडियो में 3 लड़के एक बाइक पर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए स्टेच्यू सर्किल पर चलती हुई बाइक में वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही लड़के पावरी हो रही हैं कहते हुए बाइक को नचाते हुए जा रहे हैं. सभी पुलिसकर्मी हाथों में लठ लिए पावरी हो रही है बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस बोलती है यह हम हैं और यह हमारा लठ है और यह पावरी हो रही है. लड़के जो कि यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, वह पुलिसकर्मियों के सामने उठक बैठक लगाकर सॉरी बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा ने बताया कि अभी एक वीडियो वायरल हुआ था 'पावरी हो रही है'. इसी को माध्यम बनाकर एक संदेश देने की कोशिश की गई है कि जागरूकता बहुत आवश्यक है. कानून का उल्लंघन होता है तो पुलिस भी जागरूक है. कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना पुलिस का काम है. बहुत ही सिंपल भाषा में लोगों तक यह संदेश पहुंचाने की कोशिश की गई है.
एसीपी सुनील प्रसाद शर्मा ने बताया कि यह वीडियो पूरे देश दुनिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो के माध्यम से जनता को यह मैसेज देने की कोशिश की गई है कि कानून की पालना करना बहुत आवश्यक है. आप स्वतंत्र रहे, लेकिन आप की स्वतंत्रता से किसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए. कानून का उल्लंघन और अपराध को रोकने के लिए पुलिस सतर्क है.