जयपुर. प्रदेश में करीब 60 दिन के लंबे इंतजार के बाद सभी स्मारक और संग्रहालय पर्यटकों के लिए बुधवार से खुल गए हैं. पर्यटक स्थल खुलते ही सैलानियों की चहलकदमी देखने को मिली. पहले दिन पर्यटक स्थलों पर काफी कम संख्या में सैलानी नजर आए. राजधानी जयपुर के आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, हवा महल जयपुर समेत तमाम पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की रौनक देखने को मिली.
पढ़ेंः पायलट कैंप के दबाव का CM गहलोत के पास है जवाब, इसलिए अटका है मंत्रिमंडल में फेरबदल
कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ पर्यटकों को थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर और मास्क लगाने के बाद ही प्रवेश दिया गया. सभी जगह पर सामाजिक दूरी की पालना के लिए गोले बनाया गए हैं. होर्डिंग्स लगाकर 2 गज की दूरी और कोविड-19 गाइडलाइन के लिए जागरूक किया जा रहा है. आमेर महल में सुबह से ही लोग अपने परिवार के साथ घूमने पहुंचे. 2 महीने घरों में रहने के बाद पर्यटक स्थल के खुलने पर सैलानियों में काफी खुशी नजर आई. आमेर महल में पर्यटकों ने हाथी सवारी का भी लुत्फ उठाया.
सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक स्मारक और संग्रहालय खुलने का समय निर्धारित किया गया है. पर्यटन स्थलों पर निर्देशित किया गया है कि पर्यटक भ्रमण के दौरान सैनिटाइजर का उपयोग करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें. आमेर महल में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ हाथी सवारी भी शुरू की गई है.
आमेर महल में लाइट एंड साउंड शो फिलहाल बंद रखा गया है. आमेर महल में रात्रिकालीन पर्यटन बंद रहेगा. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान स्मारक और संग्रहालय बंद रहेंगे. कोरोना के चलते 17 अप्रैल से सभी पर्यटन स्थल बंद कर दिए गए थे, जिनको एक बार फिर से शुरु किया जा रहा है. ऐसे में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
पढ़ेंः आसाराम की फिर बिगड़ी तबीयत, जोधपुर AIIMS में कराया भर्ती, बताई जा रही ये गंभीर परेशानी
कोरोना प्रोटोकॉल की पालना संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देशों के सूचना पट्ट लगाए जाएंगे. एक समय में केवल 4 से 5 पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा. उसके कुछ समय बाद यानी 5 मिनट के अंतराल में दूसरे समूह को प्रवेश दिया जाएगा. ताकि एक ही स्थान पर ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं हो सके. सुरक्षा गार्ड और ड्यूटी स्टाफ सुनिश्चित करेंगे कि पर्यटकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे.