जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में बेखौफ बदमाशों ने एक रिसॉर्ट में घुसकर जमकर तोड़फोड़ (youths ransacked in Jaipur resort) की. बताया जा रहा है कि रिसोर्ट में पूल पार्टी करने के बाद बिल अदा करने को लेकर मैनेजर से उनका विवाद हो गया. इसके लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने रिसॉर्ट में जमकर हंगामा करने के साथ तोड़फोड़ भी की. इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें बदमाश हाथों में लाठियां लेकर दौड़ते दिख रहे हैं. मामले दादू दयाल नगर निवासी गजेंद्र कुमार ने मानसरोवर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
मानसरोवर थानाधिकारी दिलीप सोनी ने बताया कि भारत माता सर्किल के पास यश मेरिडियन रिसॉर्ट में सोमवार को तीन युवक पूल पार्टी करने आए और 3 घंटे पूल में रुकने के बाद बिल की राशि अदा को लेकर मैनेजर से उनका कुछ विवाद हुआ. इसके बाद तीनों युवक मैनेजर को देख लेने की धमकी देकर वहां से वापस लौट गए. इसके बाद देर रात 3 गाड़ियों में तकरीबन एक दर्जन बदमाश लाठियों से लैस होकर आए और गाड़ियों को रिसॉर्ट से काफी पहले ही सड़क किनारे खड़ा कर दिया.
फिर बदमाश हाथों में लाठियां लेकर चिल्लाते हुए रिसोर्ट के अंदर घुसे और बाहर खड़े वाहनों में और अंदर जमकर तोड़फोड़ की और फरार हो गए. इसके बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास बदमाशों की तलाश भी की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका.
जब पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला तो न्यू सांगानेर रोड पर एक सीसीटीवी कैमरे में बदमाश सड़क किनारे खड़े होकर प्लानिंग करते और फिर हरियाणा नंबर की गाड़ियों में बैठकर वारदात को अंजाम देने के लिए रवाना होते हुए दिखाई दिए. बदमाशों की कुछ गाड़ियों पर राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुछ प्रत्याशियों के पोस्टर भी लगे पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस बदमाशों की गाड़ियों के नंबर के आधार पर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.