ETV Bharat / city

बर्ड फ्लू को लेकर राज्य सरकार अलर्ट मोड पर, वेटलैंड इलाकों में बढ़ाई सतर्कता

author img

By

Published : Jan 3, 2021, 8:12 PM IST

प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है. अभी तक 245 कौओं की मौत हो चुकी है. ऐसे में लालचंद कटारिया ने कहा कि विभाग पूरी तरीके से इसे लेकर एक्शन मोड में है और अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं.

बर्ड फ्लू से प्रशासन अलर्ट, Administration alert from bird flu
राजस्थान में 245 कौओं की मौत

जयपुर. राजस्थान में बर्ड फ्लू को लेकर अब पशुपालन विभाग पूरी तरीके से एक्टिव हो गया है. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि उनका विभाग पूरी तरीके से इसे लेकर एक्शन में है और अधिकारियों को लेकर निर्देश दे दिए गए हैं. मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि विभाग इसे लेकर कार्रवाई कर रहा है.

कौओं की मौत पर बोले सुखराम विश्नोई

बता दें कि अब तक प्रदेश में 245 कौओं की मौत हुई है. यह मौतें कोटा, झालावाड़, बारां, पाली में सामने आई है, वहीं जयपुर के जल महल में भी 7 कौओं की मौत हुई है. इन मौतों को लेकर निदेशालय में राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है और भारत सरकार के साथ सभी सूचनाएं प्रदेश सांझा कर रहा है.

इस मामले में जानकारी देते हुए मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि एक रिस्पांस टीम बनाई गई है, जो आसपास के इलाकों में सर्विलांस कर रही है. हालांकि मोरों की मौत का इससे कोई संबंध नहीं बताया जा रहा है. लोगों को सतर्क करने के लिए पंपलेट-पोस्टर बनवाए गए हैं और नंबर भी दिए है. वहीं कोटा संभाग में अलर्ट किया गया है. सांभर और केवलादेव उद्यान में भी टीम भेजी जा रही है.

कौओं की मौत पर बोले सुखराम विश्नोई

पढ़ें- राजस्थान में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा! जयपुर में मृत मिलीं सैकड़ों मुर्गियां...प्रशासन बेपरवाह

उन्होंने कहा कि राजस्थान में पहली बार ही ऐसा मामला सामने आया है. हालांकि अभी खतरा ज्यादा बड़ा नहीं है. वहीं इस मामले में बोलते हुए वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने भी कहा कि उनका विभाग भी पूरी तरीके से अलर्ट है और वेटलैंड इलाकों में सतर्कता बरती जा रहा है. ऐसी कोई शिकायत तो नहीं है, वहीं मोरों की मौत को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी मौत जहरीला दाना खाने से हुई है.

बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद प्रशासन अलर्ट

बर्ड फ्लू से प्रशासन अलर्ट, Administration alert from bird flu
बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद प्रशासन अलर्ट

पाली में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. रविवार को पाली शहर और सुमेरपुर में कौओं की हुई मौत के बाद प्रशासन की ओर से इन सभी के शव को वहां से इकट्ठा कर भोपाल जांच के लिए भेजा गया है. संक्रमण को रोकने के लिए वन विभाग की ओर से लोगों से इन पक्षों से दूर रहने की अपील की जा रही है. वहीं जिन-जिन स्थानों पर पक्षियों का जमावड़ा है, वहां पर प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है.

जयपुर. राजस्थान में बर्ड फ्लू को लेकर अब पशुपालन विभाग पूरी तरीके से एक्टिव हो गया है. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि उनका विभाग पूरी तरीके से इसे लेकर एक्शन में है और अधिकारियों को लेकर निर्देश दे दिए गए हैं. मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि विभाग इसे लेकर कार्रवाई कर रहा है.

कौओं की मौत पर बोले सुखराम विश्नोई

बता दें कि अब तक प्रदेश में 245 कौओं की मौत हुई है. यह मौतें कोटा, झालावाड़, बारां, पाली में सामने आई है, वहीं जयपुर के जल महल में भी 7 कौओं की मौत हुई है. इन मौतों को लेकर निदेशालय में राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है और भारत सरकार के साथ सभी सूचनाएं प्रदेश सांझा कर रहा है.

इस मामले में जानकारी देते हुए मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि एक रिस्पांस टीम बनाई गई है, जो आसपास के इलाकों में सर्विलांस कर रही है. हालांकि मोरों की मौत का इससे कोई संबंध नहीं बताया जा रहा है. लोगों को सतर्क करने के लिए पंपलेट-पोस्टर बनवाए गए हैं और नंबर भी दिए है. वहीं कोटा संभाग में अलर्ट किया गया है. सांभर और केवलादेव उद्यान में भी टीम भेजी जा रही है.

कौओं की मौत पर बोले सुखराम विश्नोई

पढ़ें- राजस्थान में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा! जयपुर में मृत मिलीं सैकड़ों मुर्गियां...प्रशासन बेपरवाह

उन्होंने कहा कि राजस्थान में पहली बार ही ऐसा मामला सामने आया है. हालांकि अभी खतरा ज्यादा बड़ा नहीं है. वहीं इस मामले में बोलते हुए वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने भी कहा कि उनका विभाग भी पूरी तरीके से अलर्ट है और वेटलैंड इलाकों में सतर्कता बरती जा रहा है. ऐसी कोई शिकायत तो नहीं है, वहीं मोरों की मौत को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी मौत जहरीला दाना खाने से हुई है.

बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद प्रशासन अलर्ट

बर्ड फ्लू से प्रशासन अलर्ट, Administration alert from bird flu
बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद प्रशासन अलर्ट

पाली में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. रविवार को पाली शहर और सुमेरपुर में कौओं की हुई मौत के बाद प्रशासन की ओर से इन सभी के शव को वहां से इकट्ठा कर भोपाल जांच के लिए भेजा गया है. संक्रमण को रोकने के लिए वन विभाग की ओर से लोगों से इन पक्षों से दूर रहने की अपील की जा रही है. वहीं जिन-जिन स्थानों पर पक्षियों का जमावड़ा है, वहां पर प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.