जयपुर. राजधानी जयपुर में पुलिस इंस्पेक्टर की ओर से अधिवक्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. अधिवक्ता ने सदर थाने में पुलिस सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. इस मामले को लेकर डीसीपी नॉर्थ ने तुरंत प्रभाव से सब इंस्पेक्टर बनवारीलाल को सस्पेंड किया है. निलंबन काल के दौरान एसआई बनवारीलाल को रिजर्व पुलिस लाइन में हाजरी देनी होगी.
डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन के महासचिव गजराज सिंह राजावत के मुताबिक अधिवक्ता रियाज के साथ बनीपार्क स्थित सेशन कोर्ट में एसआई बनवारी लाल ने न्यायालय परिसर में 28 अगस्त को मारपीट की थी. 28 अगस्त को रामगंज थाने के सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल मुलजिम को पेश करने के लिए न्यायालय में पहुंचे थे.
वहीं, पीड़ित अधिवक्ता रियाज आरोपी पक्ष की ओर से अधिवक्ता के तौर पर न्यायालय में पैरवी करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान आरोपी और पीड़ित दोनों पक्षों ने मामले में राजीनामा कर लिया था. इस बात पर सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल आग बबूला हो गए. अधिवक्ता रियाज ने कहा कि जब पीड़ित और आरोपी दोनों पक्ष राजीनामा कर रहे हैं, तो इसमें परेशानी क्या है. इतने में एसआई ने अधिवक्ता के साथ कहासुनी करते हुए हाथ छोड़ दिए.
अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट मामले की सूचना बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मिली, तो तुरंत मौके पर पहुंचे. इसके बाद सदर थाने में एसआई के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया. मामले को लेकर सोमवार को डीसीपी नॉर्थ से बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारी दी. डीसीपी ने तुरंत प्रभाव से एक्शन लेते हुए एसआई को सस्पेंड किया है. फिलहाल, सदर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक रामगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर बनवारीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसकी जांच विचाराधीन है. मारपीट के मामले में सब इंस्पेक्टर बनवारीलाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि के दौरान एसआई बनवारी लाल का मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन रहेगा.