जयपुर. सरकार ने प्रदेशभर में 18 जनवरी से स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके बाद अब राजस्थान विश्वविद्यालय ने छात्रावास और पुस्तकालय खोलने को लेकर भी कवायद शुरू कर दी है.
राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के कुल 15 हॉस्टल्स हैं. इनमें प्रवेश के लिए 25 जनवरी से प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. हालांकि, ग्रेजुएशन में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल में प्रवेश की प्रक्रिया 15 जनवरी से ही शुरू हो जाएगी.
जानकारी के अनुसार, राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के 15 हॉस्टल्स हैं. जिनमें प्रवेश की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू होगी. स्नातकोत्तर, रिसर्च और एलएलबी के हॉस्टल्स में प्रवेश के लिए विद्यार्थी 25 जनवरी से 30 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जबकि ग्रेजुएशन में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल में प्रवेश की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होगी.
पढ़ें- 11 लाख बेरोजगारों का इंतजार खत्म, रीट के लिए इस दिन से ऑनलाइन आवेदन शुरू
इसके साथ ही राजस्थान विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय को 18 जनवरी से खोला जाएगा. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 के चलते सरकार की गाइड लाइन के अनुसार विद्यार्थियों की संख्या कम ही रखी जाएगी. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहे.