जयपुर. प्रदेश के 129 निकायों में जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म होने के साथ प्रशासक नियुक्त किए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 20 अक्टूबर तक चुनाव स्थगित किए जाने के आदेश के बाद, अब चुनाव संपन्न होने तक आयुक्त/अधिशाषी अधिकारी ही बतौर प्रशासक निकायों में काम देखेंगे.
प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, कोटा के नवगठित 6 नगर निगमों में कोरोना के कारण चुनाव नहीं हो पाए हैं. यहां नवंबर 2019 में बोर्ड का कार्यकाल खत्म हो गया था. उस समय तीन निगमों का पुनर्गठन करते हुए 6 नए नगर निगम बनाए गए थे, जिसके चलते चुनाव नहीं हो सके थे. वहीं अब कोरोना के चलते चुनाव टलते जा रहे हैं. इन 6 नगर निगमों के साथ अब प्रदेश के 129 निकाय भी शामिल हो गए हैं, जहां चुनाव पेंडिंग हो गए हैं.
पढ़ें- निर्वाचन विभाग के सभी जिला अधिकारियों को निर्देश, मांगी कोरोना स्थिति की साप्ताहिक रिपोर्ट
20 अगस्त को 114 नगरपालिका, 14 नगर परिषद और अजमेर नगर निगम के बोर्ड का भी कार्यकाल पूरा हो गया. इसके साथ ही यहां प्रशासक नियुक्त किए गए हैं. इस संबंध में डीएलबी डायरेक्टर दीपक नंदी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रशासक के पद पर संबंधित नगरपालिका का ईओ, नगर परिषद और नगर निगम का आयुक्त ही चुनाव होने तक प्रशासक का कार्यभार संभालेंगे. फिलहाल 20 अक्टूबर तक चुनाव स्थगित किए गए हैं. उसके बाद जो भी परिस्थितियां रहेंगी, उसके अनुसार ही राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया जाएगा.
पढ़ें- प्लाजमा थेरेपी पर चिकित्सा मंत्री ने जो जानकारी दी, वो गलत: विधायक ज्ञानचंद पारख
बहरहाल, राज्य सरकार ने जनहित को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग से कोरोना काल में चुनाव नहीं करवाए जाने की मांग की थी. राज्य सरकार की इस मांग को निर्वाचन आयोग ने स्वीकार करते हुए, फिलहाल चुनाव को स्थगित कर दिया है. हालांकि अब ये चुनाव कब करवाए जाएंगे, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया.