जयपुर. जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के तमाम प्रयासों के बावजूद पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को 501 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए, जबकि चार की मौत हुई. वहीं आंकड़ा 50 हजार 712 जा पहुंचा है. ऐसे में अब जिला प्रशासन, निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन कोरोना गाइडलाइन को फॉलो कराने के लिए सख्त रुख अख्तियार करने जा रहा है.
जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने जयपुर की स्थितियों को संतोषप्रद नहीं बताते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिस तरह एहतियात बरती गई, उसी तरह अब बरतने की जरूरत है. कोविड-19 पॉजिटिव के घर के बाहर एक बार फिर पोस्टर लगाना शुरू किया जाएगा और पॉजिटिव मरीज को मेडिकल से जुड़े अधिकारियों के नंबर भी दिए जाएंगे. वहीं पॉजिटिव मरीजों की सूची नगर निगम और पुलिस प्रशासन को दी जाएगी, ताकि वहां सैनिटाइजेशन किया जा सके. होम आइसोलेट लोगों के घरों पर दवाई किट और आइसोलेशन बुकलेट भी भिजवाई जाएगी.
पढ़ें- कोरोना और चुनाव के चलते थानों में बढ़ी पेंडेंसी, सर्किल स्तर पर मामलों के निस्तारण पर चल रहा काम
उन्होंने बताया कि बीते 2 दिन में पुलिस प्रशासन ने 6 करोड़ 26 लाख जबकि निगम प्रशासन ने भी लाखों रुपए का जुर्माना वसूल किया है. वहीं जयपुर में हर दिन 8000 से ज्यादा सैंपलिंग की जा रही है और इसे बढ़ाने का प्रयास भी किया जा रहा है. उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों को कोविड-19 टेस्ट लेने के लिए वीटीएम किट उपलब्ध कराने की भी बात कही. साथ ही स्पष्ट किया कि 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. जब तक कि कोई दूसरा आदेश है ना आ जाए. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि ऐसा ना हो कि वीकेंड पर लॉकडाउन लगाना पड़े.
उधर, पत्रकार वार्ता में मौजूद रहे ग्रेटर निगम कमिश्नर दिनेश यादव और हेरिटेज निगम कमिश्नर लोकबंधु ने नियमित रूप से मास्क वितरित करने और गाइडलाइन को फॉलो नहीं करने वालों के खिलाफ चालान करने की बात कही, जबकि डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर शहर को कोराना से बचाने के पूरे प्रयास किए जाने की बात कही.
बता दें कि कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत सख्ती बरतते हुए तीसरे दिन दोनों निगम क्षेत्र में 919 लोगों का चालान कर 3 लाख 91 हज़ार 550 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई, जबकि 2 प्रतिष्ठानों को सीज किया गया.