ETV Bharat / city

27 मदरसा पैरा टीचर्स का समायोजन, सभी को गृह जिलों में लगाया गया

राजस्थान मदरसा बोर्ड ने 27 मदरसा पैरा टीचर्स का समायोजन किया है. इनमें 24 महिलाएं और तीन दिव्यांग पुरुष शामिल है. इन मदरसा पैरा टीचर को अपने गृह जिलों में लगा दिया गया है.

adjustment of madrasa para teachers
27 मदरसा पैरा टीचर्स का समायोजन
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 4:17 AM IST

जयपुर. राजस्थान मदरसा बोर्ड ने 27 मदरसा पैरा टीचर्स को राहत दी है. राजस्थान मदरसा बोर्ड ने 27 मदरसा पैराटीचर्स का समायोजन (तबादले) किए हैं. इनमें 24 महिलाएं और 2 दिव्यांग पुरुष तथा एक दृष्टिदोष पुरुष शामिल है. इन मदरसा पैरा टीचर को अपने गृह जिलों में लगा दिया गया है. मदरसा पैरा टीचर्स लंबे समय से समायोजन की मांग कर रहे थे. पिछली भाजपा सरकार ने भी मदरसा पैरा टीचर्स का समायोजन नहीं किया था. राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद के घर सोमवार को बड़ी संख्या में पैरा टीचर्स समायोजन के लिए पहुंचे थे और मदरसा पैरा टीचर्स ने समायोजन की मांग की थी.

हालांकि कम संख्या में समायोजन होने पर मदरसा पैरा टीचर्स में नाराजगी है. मंत्री शाले मोहम्मद के निवास पर पहुंचे मदरसा पैरा टीचर्स ने कहा कि वे कम मानदेय में अपने गृह जिलों से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं और इतने कम मानदेय में वहां उनका गुजारा नहीं हो पा रहा है. कई लोगों ने अपने मां-बाप के बीमार होने की शिकायत भी की. शाले मोहम्मद ने मदरसा पैरा टीचर्स को कहा भी था कि पहले महिलाओं का समायोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- सचिन पायलट के बयान पर केंद्रीय मंत्री शेखावत का पलटवार, कहा- कांग्रेस नेता 'एक परिवार' के अलावा कुछ नहीं सोचते

इनका हुआ तबादला

फरीदा मंसूरी, सभाहत अमीर, अमरीन नकवी, आसिमा परवीन, शबनम शेख, हुस्न आरा, मोइनुद्दीन अंसारी, उम्मे हबीबा, हिना कौशर, रेशमा बानो, रईस मोहम्मद, शबीना बानो, तरन्नुम शबाना बेगम, रुखसार बानो, रुबीना बानो, सबीना बी, नईमुन्निशा पठान, आबिद खान, अनिला बानो, परवीन सुल्ताना, सलमा बानो, सितारा खान, शाकीरा बानो शाहिना खान साजिया बानो और नसीम बानो के तबादले हुए हैं.

जयपुर. राजस्थान मदरसा बोर्ड ने 27 मदरसा पैरा टीचर्स को राहत दी है. राजस्थान मदरसा बोर्ड ने 27 मदरसा पैराटीचर्स का समायोजन (तबादले) किए हैं. इनमें 24 महिलाएं और 2 दिव्यांग पुरुष तथा एक दृष्टिदोष पुरुष शामिल है. इन मदरसा पैरा टीचर को अपने गृह जिलों में लगा दिया गया है. मदरसा पैरा टीचर्स लंबे समय से समायोजन की मांग कर रहे थे. पिछली भाजपा सरकार ने भी मदरसा पैरा टीचर्स का समायोजन नहीं किया था. राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद के घर सोमवार को बड़ी संख्या में पैरा टीचर्स समायोजन के लिए पहुंचे थे और मदरसा पैरा टीचर्स ने समायोजन की मांग की थी.

हालांकि कम संख्या में समायोजन होने पर मदरसा पैरा टीचर्स में नाराजगी है. मंत्री शाले मोहम्मद के निवास पर पहुंचे मदरसा पैरा टीचर्स ने कहा कि वे कम मानदेय में अपने गृह जिलों से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं और इतने कम मानदेय में वहां उनका गुजारा नहीं हो पा रहा है. कई लोगों ने अपने मां-बाप के बीमार होने की शिकायत भी की. शाले मोहम्मद ने मदरसा पैरा टीचर्स को कहा भी था कि पहले महिलाओं का समायोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- सचिन पायलट के बयान पर केंद्रीय मंत्री शेखावत का पलटवार, कहा- कांग्रेस नेता 'एक परिवार' के अलावा कुछ नहीं सोचते

इनका हुआ तबादला

फरीदा मंसूरी, सभाहत अमीर, अमरीन नकवी, आसिमा परवीन, शबनम शेख, हुस्न आरा, मोइनुद्दीन अंसारी, उम्मे हबीबा, हिना कौशर, रेशमा बानो, रईस मोहम्मद, शबीना बानो, तरन्नुम शबाना बेगम, रुखसार बानो, रुबीना बानो, सबीना बी, नईमुन्निशा पठान, आबिद खान, अनिला बानो, परवीन सुल्ताना, सलमा बानो, सितारा खान, शाकीरा बानो शाहिना खान साजिया बानो और नसीम बानो के तबादले हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.