जयपुर. कोरोना काल के संकट से जूझ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए एक अच्छी खबर है. अब रेलवे के बाद सौर ऊर्जा क्षेत्र में भी प्रदेश के प्रवासियों को रोजगार मिलेगा. अडानी समूह 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश से 5 जिलों में अपने सोलर पार्क स्थापित करेगा. जिसमें प्रवासी मजदूरों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे.
राजस्थान में रेलवे की विभिन्न प्रोजेक्टों में बेरोजगार प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिया गया है. वहीं उसके बाद मजदूरों को अब सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी निकट भविष्य में रोजगार के काफी मौके मिलेंगे. अडानी समूह जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, जालोर और बाड़मेर जिले में 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश से 10000 मेगा वाट के पांच सोलर पार्क स्थापित करने का फैसला किया है. जिसका प्रस्ताव उन्होंने ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन यानी बीईपी को दिया है.
यह भी पढ़ें. राजस्थान प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल, 144 RAS इधर से उधर, 89 को ट्रेंनिग पूरी होने से पहले ही पोस्टिंग
सूत्रों का कहना है कि प्रस्ताव में खास बात यह है कि सोलर पार्क स्थापित करने का काम शुरू होगा, तब तक 75 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को आसानी से रोजगार मिल सकेगा. साथ ही बीआईपी उक्त प्रस्ताव पर ऊर्जा, वित्त और श्रम समेत अन्य विभागों से सुझाव मांगे गए हैं. अब जल्द ही इन प्रोजेक्टों को हरी झंडी मिलेगी और प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.