ETV Bharat / city

जयपुर ACB की कार्रवाई: टोंक में मुख्य शिक्षा अधिकारी और एक दलाल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

लॉकडाउन के साथ ही एसीबी रिश्वतखोरों को लेकर काफी अलर्ट हो गई है. इसी क्रम में बुधवार को जयपुर एसीबी टीम ने टोंक के मुख्य शिक्षा अधिकारी व एक दलाल को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 50 हजार रुपए रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है.

जयपुर समाचार, jaipur news
मुख्य शिक्षा अधिकारी और एक दलाल रिश्वत लेते ट्रैप
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 6:32 PM IST

जयपुर. प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान एसीबी टीम भी काफी अलर्ट हो गई है. इसके तहत रिश्वतखोरी के खिलाफ एसीबी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में जयपुर एसीबी टीम ने टोंक में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है और मुख्य शिक्षा अधिकारी व एक दलाल को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है.

मुख्य शिक्षा अधिकारी और एक दलाल रिश्वत लेते ट्रैप

बता दें कि टोंक जिले में मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवराम यादव ने दलाल सीताराम अग्रवाल के मार्फत परिवादी से स्कूल सेंटर के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. दरअसल, एसीबी टीम को इसकी सूचना मिली थी. सूचना को पुख्ता कर बुधवार को जयपुर एसीबी ने दबिश देकर दलाल सीताराम अग्रवाल और मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवराम यादव को ट्रैप कर लिया.

पढ़ें- कोटा: ACB ने PHED फीटर और हेल्पर को 7 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

इस दौरान एसीबी की टीम ने मौके से 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि भी बरामद की है. फिलहाल, एसीबी टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं, दोनों के बैंक डिटेल और प्रॉपर्टी दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना है.

एसीबी एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि टोंक जिले में एसीबी ने रिश्वत के मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, परिवादी ने स्कूल सेंटर को लेकर रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करवाई थी और मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा दलाल के मार्फत रिश्वत मांगने की बात कही थी.

पढ़ें- RSRDC भ्रष्टाचार मामला: ACB ने खंगाला जीएम का बैंक लॉकर, लाखों की नगदी और आभूषण बरामद

इसके बाद परिवादी की ओर से रिश्वत की राशि दलाल को दी गई, जिसके बाद दलाल ने राशि मुख्य शिक्षा अधिकारी को पहुंचाई. इस दौरान एसीबी टीम ने दोनों को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार करते हुए 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि भी बरामद कर ली है.

जयपुर. प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान एसीबी टीम भी काफी अलर्ट हो गई है. इसके तहत रिश्वतखोरी के खिलाफ एसीबी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में जयपुर एसीबी टीम ने टोंक में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है और मुख्य शिक्षा अधिकारी व एक दलाल को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है.

मुख्य शिक्षा अधिकारी और एक दलाल रिश्वत लेते ट्रैप

बता दें कि टोंक जिले में मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवराम यादव ने दलाल सीताराम अग्रवाल के मार्फत परिवादी से स्कूल सेंटर के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. दरअसल, एसीबी टीम को इसकी सूचना मिली थी. सूचना को पुख्ता कर बुधवार को जयपुर एसीबी ने दबिश देकर दलाल सीताराम अग्रवाल और मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवराम यादव को ट्रैप कर लिया.

पढ़ें- कोटा: ACB ने PHED फीटर और हेल्पर को 7 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

इस दौरान एसीबी की टीम ने मौके से 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि भी बरामद की है. फिलहाल, एसीबी टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं, दोनों के बैंक डिटेल और प्रॉपर्टी दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना है.

एसीबी एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि टोंक जिले में एसीबी ने रिश्वत के मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, परिवादी ने स्कूल सेंटर को लेकर रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करवाई थी और मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा दलाल के मार्फत रिश्वत मांगने की बात कही थी.

पढ़ें- RSRDC भ्रष्टाचार मामला: ACB ने खंगाला जीएम का बैंक लॉकर, लाखों की नगदी और आभूषण बरामद

इसके बाद परिवादी की ओर से रिश्वत की राशि दलाल को दी गई, जिसके बाद दलाल ने राशि मुख्य शिक्षा अधिकारी को पहुंचाई. इस दौरान एसीबी टीम ने दोनों को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार करते हुए 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि भी बरामद कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.