जयपुर. कालवाड़ थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व एक हार्डकोर अपराधी की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने हार्डकोर अपराधी को भरोसे में लेकर बुलाया और हत्या कर दी. दोनों मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा (Accused of killing hardcore criminal arrested in Jaipur) है.
जयपुर पश्चिम डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि दो दिन पहले कालवाड़ थाना क्षेत्र के कापड़ीवास के एक घर में शव मिलने की जानकारी मिली. पुलिस मौके पर पहुंची. शव कालवाड़ थाने के हार्डकोर अपराधी का था, जिसके खिलाफ कालवाड़ थाने के अलावा कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं. तोमर के निर्देश पर टीम गठित की गई.
पढ़ें: हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू की हत्या की सुपारी देने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद स्वामी ने बताया कि सोमवार को परिवादी हंसराज हरितवाल ने थाने में मामला दर्ज करवाया था. इसके अनुसार हंसराज के चचेरे भाई बालाराम को फूलचंद जाट और तेजपाल जाट ने किसी काम से अपने पास बुलाया. इस दौरान बालाराम पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया. दोनों ने शव पड़ोसी के मकान में छोड़ दिया और फरार हो गए. कालवाड़ पुलिस व डिएसटी टीम ने हाथोज के मंगलम सीटी से घेराबंदी कर इन आरोपियों को धर दबोचा.
आरोपी फूलचंद जाट और तेजपाल जाट ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पैसों के लेनदेन के मामले में वह काफी समय से आनाकानी कर रहा था. इसके चलते दोनों आरोपियों ने उसे ठिकाने लगाने की सोची. सोमवार रात बालाराम को दोनों आरोपियों ने भरोसे में लेकर सुनियोजित तरीके से मार दिया.