जयपुर. राजधानी में हुए सिलसेवार बम धमाकों के दोषियों के लिए सिर्फ जयपुरवासी और पीड़ित परिवार ही नहीं, बल्कि सरकार के मंत्रियों में भी गुस्सा हैं. सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि जो दहशतगर्द हैं और आतंकवाद फैलातें हैं. ऐसे लोग मानवता के दुश्मन हैं और माहौल बिगाडते हैं. लिहाजा ऐसे लोगों को सजा-ए-मौत मिलनी चाहिए.
13 मई साल 2008 को जयपुर में हुए सिलसिलेवार 8 बम धमाकों में 71 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. बुधवार को इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने बम धमाके के 5 आरोपियों में से शहबाज हुसैन को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है.
वहीं 4 आरोपियों मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी, सैफुर्ररहमान और सलमान को दोषी करार दिया है. जयपुरवासी दोषियों को फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं. कोर्ट सभी दोषियों की सजा का ऐलान संभवत: शुक्रवार को करेगा. जिन प्रावधानों में इन चारों आरापियों को दोषी करार दिया है, उसमें दोषियों को फांसी की सजा भी सम्भव है.