ETV Bharat / city

जयपुर बम धमाकों के आरोपियों को सजा-ए-मौत मिले : सालेह मोहम्मद - जयपुर बम ब्लास्ट केस

जयपुर को बम धमाकों से दहलाने वाले 5 में से 1 आरोपी को कोर्ट ने बरी कर दिया है. बाकी बचे 4 आरोपियों को शुक्रवार को सजा सुनाई जाएगी. मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा है कि दहशतगर्दों को फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए.

जयपुर न्यूज, jaipur news
दहशतगर्दों को मिले फांसी की सजा: सालेह मोहम्मद
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 3:02 PM IST

जयपुर. राजधानी में हुए सिलसेवार बम धमाकों के दोषियों के लिए सिर्फ जयपुरवासी और पीड़ित परिवार ही नहीं, बल्कि सरकार के मंत्रियों में भी गुस्सा हैं. सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि जो दहशतगर्द हैं और आतंकवाद फैलातें हैं. ऐसे लोग मानवता के दुश्मन हैं और माहौल बिगाडते हैं. लिहाजा ऐसे लोगों को सजा-ए-मौत मिलनी चाहिए.

दहशतगर्दों को मिले फांसी की सजा: सालेह मोहम्मद

13 मई साल 2008 को जयपुर में हुए सिलसिलेवार 8 बम धमाकों में 71 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. बुधवार को इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने बम धमाके के 5 आरोपियों में से शहबाज हुसैन को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: हाल-ए-English Medium School: बच्चे तो अंग्रेजी बोलते हैं, लेकिन मुलभूत सुविधाओं से वंचित है विद्यालय, कुछ तो नाम ही कटवा लिए

वहीं 4 आरोपियों मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी, सैफुर्ररहमान और सलमान को दोषी करार दिया है. जयपुरवासी दोषियों को फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं. कोर्ट सभी दोषियों की सजा का ऐलान संभवत: शुक्रवार को करेगा. जिन प्रावधानों में इन चारों आरापियों को दोषी करार दिया है, उसमें दोषियों को फांसी की सजा भी सम्भव है.

जयपुर. राजधानी में हुए सिलसेवार बम धमाकों के दोषियों के लिए सिर्फ जयपुरवासी और पीड़ित परिवार ही नहीं, बल्कि सरकार के मंत्रियों में भी गुस्सा हैं. सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि जो दहशतगर्द हैं और आतंकवाद फैलातें हैं. ऐसे लोग मानवता के दुश्मन हैं और माहौल बिगाडते हैं. लिहाजा ऐसे लोगों को सजा-ए-मौत मिलनी चाहिए.

दहशतगर्दों को मिले फांसी की सजा: सालेह मोहम्मद

13 मई साल 2008 को जयपुर में हुए सिलसिलेवार 8 बम धमाकों में 71 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. बुधवार को इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने बम धमाके के 5 आरोपियों में से शहबाज हुसैन को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: हाल-ए-English Medium School: बच्चे तो अंग्रेजी बोलते हैं, लेकिन मुलभूत सुविधाओं से वंचित है विद्यालय, कुछ तो नाम ही कटवा लिए

वहीं 4 आरोपियों मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी, सैफुर्ररहमान और सलमान को दोषी करार दिया है. जयपुरवासी दोषियों को फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं. कोर्ट सभी दोषियों की सजा का ऐलान संभवत: शुक्रवार को करेगा. जिन प्रावधानों में इन चारों आरापियों को दोषी करार दिया है, उसमें दोषियों को फांसी की सजा भी सम्भव है.

Intro:
जयपुर को बम धमाकों में दहलाने वाले पाचं में से एक आरोपी को आज कोर्ट ने बरी कर दिया है तो बाकी बचे चार आरोपियों को सजा शुक्रवार को ,मंत्री सालेह महोम्मद ने कहा दहशतगर्दो को सिवाय फांसी के कुछ नहीBody:13 मई साल 2008 की वही मनहूस शाम थी जिसने जयपुर को बम धमाकों के निशान दिये थे दहशतगर्दो ने एक के बाद एक जयपुर में 8 बम धमाके किये थे जिसमें 71 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।आज इस मामले में कोर्ट मे सुनवायी हुई और कोर्ट ने आज बम धमाकें के पांच आरोपियों में से शहबाज हुसैन को कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है तो वहीं चार आरोपियों महोम्मद सैफ, महोम्मद सरवर आजमी, सैफूर्ररहमान, सलमान को दोषी करार दिया हैं।एक और जहां इन आरोपियों के लिए जयपुर वासी फांसी की सजा की मांग कर रहें है तो कोर्ट इनकी सजा का एलान सम्भवत शुक्रवार को करेगा,जिन प्रावधानों में इन चारों आरापियों को सजा का दोषी करार दिया है उसमें इन्हे फांसी की सजा भी सम्भव है बहरहाल जयपुर ब्लास्ट के दोषियों के लिए केवल जयपुर के लोगों या पिडीत परिवारों में ही नही बल्कि सरकार में गुस्सा है सरकार में अल्पसंख्यक मामलात के मंत्री सालेह मुहम्मद ने कहा कि
जो दहशतगर्द है और आतंकवादह फैलातें हैं ऐसे लोग मानवता का माहौल बिगाडते है एसे लोगों को तो सजाए मौत मिलनी चाहिए हम चाहते है कि जो आतंकी है दहशत फैलाते है ऐसे लेागों को फांसी की सजा देनी चाहिए
बाइट सालेह मुहम्मद अल्पसंख्यक मामलात मंत्री राजस्थानConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.