ETV Bharat / city

आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी घोटाला मामले में दिल्ली से राजीव कुमार गिरफ्तार - Accused of Adarsh Credit Co Operative Society scam case arrested

आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी घोटाला प्रकरण में राजस्थान एसओजी ने फरार चल रहे आरोपी राजीव कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया (Accused of Adarsh Credit Co Operative Society scam case arrested) है. आरोपी को जयपुर अग्रिम अनुसंधान के लिए जयपुर लाया गया है.

Accused of Adarsh Credit Co Operative Society scam case arrested
आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी घोटाला मामले में दिल्ली से राजीव कुमार गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 8:54 PM IST

जयपुर. आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी घोटाला प्रकरण में राजस्थान एसओजी ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रकरण में फरार चल रहे उत्तराखंड के देहरादून निवासी राजीव कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की (Accused of Adarsh Credit Co Operative Society scam case arrested) है. आरोपी को जयपुर लाया जा रहा है, जहां प्रकरण के बारे में अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

राजस्थान एसओजी की ओर से घोटाले के अनुसंधान में यह पाया गया कि सोसायटी के संचालकों ने राजीव कुमार और उसके पारिवारिक सदस्यों के नाम से निर्मित कंपनियों को अपराधिक षड्यंत्र करते हुए करोड़ों रुपए का ऋण दिया. साथ ही करोड़ों रुपए वापस नहीं लेने के उद्देश्य के साथ दिया गया था. प्रकरण की जांच में यह तथ्य सामने आए कि राजीव तथा उसकी कंपनियों को वर्ष 2012 से 2016 के बीच बिना कोई संपत्ति रखे निवेशकों के द्वारा जमा की गई राशि में से लगभग 125 करोड़ रुपए का ऋण दिया गया, जिसका गबन राजीव ने किया.

पढ़ें: आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसायटी घोटाले में दो महिला आरोपियों को अंतरिम जमानत

इस पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को एसओजी टीम ने राजीव को दिल्ली से गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी ने देश के 28 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में सोसाइटी की 806 शाखाएं खोल करीब 10 लाख निवेशकों की 8000 करोड़ रुपए की जमा पूंजी का गबन किया गया. इस संबंध में राजस्थान एसओजी ने प्रकरण दर्ज कर सोसाइटी के संचालक मुकेश कुमार मोदी सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं प्रकरण में कुछ अन्य लोग अभी भी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश जारी है.

जयपुर. आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी घोटाला प्रकरण में राजस्थान एसओजी ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रकरण में फरार चल रहे उत्तराखंड के देहरादून निवासी राजीव कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की (Accused of Adarsh Credit Co Operative Society scam case arrested) है. आरोपी को जयपुर लाया जा रहा है, जहां प्रकरण के बारे में अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

राजस्थान एसओजी की ओर से घोटाले के अनुसंधान में यह पाया गया कि सोसायटी के संचालकों ने राजीव कुमार और उसके पारिवारिक सदस्यों के नाम से निर्मित कंपनियों को अपराधिक षड्यंत्र करते हुए करोड़ों रुपए का ऋण दिया. साथ ही करोड़ों रुपए वापस नहीं लेने के उद्देश्य के साथ दिया गया था. प्रकरण की जांच में यह तथ्य सामने आए कि राजीव तथा उसकी कंपनियों को वर्ष 2012 से 2016 के बीच बिना कोई संपत्ति रखे निवेशकों के द्वारा जमा की गई राशि में से लगभग 125 करोड़ रुपए का ऋण दिया गया, जिसका गबन राजीव ने किया.

पढ़ें: आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसायटी घोटाले में दो महिला आरोपियों को अंतरिम जमानत

इस पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को एसओजी टीम ने राजीव को दिल्ली से गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी ने देश के 28 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में सोसाइटी की 806 शाखाएं खोल करीब 10 लाख निवेशकों की 8000 करोड़ रुपए की जमा पूंजी का गबन किया गया. इस संबंध में राजस्थान एसओजी ने प्रकरण दर्ज कर सोसाइटी के संचालक मुकेश कुमार मोदी सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं प्रकरण में कुछ अन्य लोग अभी भी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.