ETV Bharat / city

Pocso Court Hearing: मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाला अभियुक्त दोषसिद्ध, सजा 8 फरवरी को

वर्ष 2011 में मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी के खिलाफ पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने सुनवाई (Pocso Court Hearing) की है. मामले में कोर्ट ने अभियुक्त को दोषी पाया है. इस प्रकरण में 8 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी.

Accused convicted of rape and killing girl
आरोपी दोषसिद्ध
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 8:30 PM IST

जयपुर. जिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत (Pocso Court Hearing) ने नरैना थाना इलाके में 11 अगस्त 2011 को चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने वाले अभियुक्त सुरेश को अपहरण, दुष्कर्म और हत्या सहित अन्य धाराओं में दोषी करार दिया है. वहीं अदालत आठ फरवरी को अभियुक्त को सजा सुनाएगी.

मामले के विशेष लोक अभियोजक महावीर सिंह किशनावत ने बताया कि कोर्ट ने इस केस को गंभीर मानते हुए दैनिक सुनवाई की है. वहीं अभियोजन पक्ष ने कोर्ट में 41 गवाहों के बयान दर्ज कराए और केस से जुडे़ 139 दस्तावेज पेश किए गए. अभियोजन पक्ष की ओर से प्रकरण को दुर्लभतम बताते हुए कोर्ट से अभियुक्त को फांसी की सजा देने का आग्रह किया है.

पढ़ें. Rajasthan High Court News: दूसरे राज्य से आई दुल्हन जाति प्रमाण पत्र की हकदार, नौकरी में आरक्षण की नहीं

मामले के अनुसार परिवादी ने 12 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी चार साल की बेटी बीती रात पड़ोस में गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. थोडी देर बाद पुलिस को सूचना मिली की एक बच्ची की लाश तलाई में उतराती मिली है. इस पर पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो उसके साथ दुष्कर्म होने के साथ ही अन्य ज्यादती होने की पुष्टि भी हुई. इस पर पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर अनुसंधान किया और 13 अगस्त को अभियुक्त को गिरफ्तार किया. वहीं मामले में 25 अगस्त को अदालत में आरोप पत्र पेश किया गया.

जयपुर. जिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत (Pocso Court Hearing) ने नरैना थाना इलाके में 11 अगस्त 2011 को चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने वाले अभियुक्त सुरेश को अपहरण, दुष्कर्म और हत्या सहित अन्य धाराओं में दोषी करार दिया है. वहीं अदालत आठ फरवरी को अभियुक्त को सजा सुनाएगी.

मामले के विशेष लोक अभियोजक महावीर सिंह किशनावत ने बताया कि कोर्ट ने इस केस को गंभीर मानते हुए दैनिक सुनवाई की है. वहीं अभियोजन पक्ष ने कोर्ट में 41 गवाहों के बयान दर्ज कराए और केस से जुडे़ 139 दस्तावेज पेश किए गए. अभियोजन पक्ष की ओर से प्रकरण को दुर्लभतम बताते हुए कोर्ट से अभियुक्त को फांसी की सजा देने का आग्रह किया है.

पढ़ें. Rajasthan High Court News: दूसरे राज्य से आई दुल्हन जाति प्रमाण पत्र की हकदार, नौकरी में आरक्षण की नहीं

मामले के अनुसार परिवादी ने 12 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी चार साल की बेटी बीती रात पड़ोस में गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. थोडी देर बाद पुलिस को सूचना मिली की एक बच्ची की लाश तलाई में उतराती मिली है. इस पर पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो उसके साथ दुष्कर्म होने के साथ ही अन्य ज्यादती होने की पुष्टि भी हुई. इस पर पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर अनुसंधान किया और 13 अगस्त को अभियुक्त को गिरफ्तार किया. वहीं मामले में 25 अगस्त को अदालत में आरोप पत्र पेश किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.