जयपुर. बस्सी थाना पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहे मुजरिम राजेश कुमार उर्फ राहुल गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. राहुल के खिलाफ मारपीट का आरोप है. बस्सी थानाधिकारी सोहनलाल ने बताया कि 26 जून 2019 को परिवादी लालाराम मीणा निवासी ग्राम सरजोली की शिकायत पर बस्सी पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया था.
परिवादी की शिकायत के अनुसार उसके भाइयों के साथ राजेश मीणा सहित राजेंद्र राजेश हरबर रिंकू मीणा ने मारपीट की थी. जिसके खिलाफ परिवादी ने हाजा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
यह भी पढ़ें: पुलिस मुख्यालय से जारी हुई अति उत्तम सेवा चिन्ह प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों की सूची
पुलिस ने पुराने प्रकरणों के निस्तारण के दौरान उक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए एसीपी अशोक चौहान वह रूद्रप्रकाश के निर्देशन में टीम का गठन कर तलाश शुरू की. जिसके चलते पुलिस ने आरोपी राजेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेश के साथी राजेंद्र मीणा सहित अन्य लोगों को जल्द हिरासत में लेकर मामले का निस्तारण किया जाएगा.