जयपुर. राजस्थान में नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है. लेकिन अभी भी बिना परमिशन के जयपुर में कार्यक्रम आयोजित करने पर रोक रहेगी. अगर आपको कोई कार्यक्रम करना है तो पहले इसकी सूचना पुलिस को देनी होगी. गृह विभाग के आदेश के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिला डीसीपी की ई-मेल आईडी जारी कर दी गई है. जिसपर कार्यक्रम आयोजन की परमिशन ली जा सकती है.
सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, सार्वजनिक और जन कार्यक्रमों के लिए पुलिस की परमिशन लेना जरूरी होगी. सभी प्रकार के कार्यक्रमों के लिए आमजन घर बैठे पुलिस की परमिशन ले सकते हैं. ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ सभी जिलों के लिए जयपुर पुलिस ने ई-मेल आईडी जारी की है. ईमेल आईडी के जरिए घर बैठे आयोजन की परमिशन ली जा सकती है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने आदेश जारी करते हुए कहा कि गृह विभाग की नई गाइडलाइन के अनुसार अब लोगों को कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति पहले पुलिस से लेनी होगी. इसके लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों के डीसीपी की ईमेल आईडी जारी कर दी गई है. कोई भी कार्यक्रम करने के लिए लोग इस ईमेल आईडी पर सूचना दे सकते हैं. उन्होंने आमजन से अपील कि कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करें. सभी लोग मास्क लगाकर रहे और जरूरी कार्यों के लिए ही घर से बाहर निकले.
अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई
प्रदेशभर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रखा है. पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. राजधानी जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध हथकढ़ शराब के कारोबार धड़ल्ले से चल रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. कानोता थाना पुलिस ने अवैध शराब के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 40 लीटर देशी हथकढ़ शराब बरामद की गई है. इसके साथ ही तीन भट्टियां और 15000 लीटर वॉश नष्ट किया गया है.