ETV Bharat / city

अब जयुपर में किसी भी कार्यक्रम के आयोजन से पहले लेनी होगी पुलिस से परमिशन

राजस्थान गृह विभाग के नए आदेश के बाद अब जयपुर में किसी भी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति पुलिस से लेनी होगी. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिला डीसीपी की ई-मेल आईडी जारी कर दी गई है. जिसपर घर बैठे लोग कार्यक्रम की परमिशन ले सकते हैं.

corona guideline in jaipur,  jaipur police
अब जयुपर में किसी भी कार्यक्रम के आयोजन से पहले लेनी होगी पुलिस से परमिशन
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:56 PM IST

जयपुर. राजस्थान में नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है. लेकिन अभी भी बिना परमिशन के जयपुर में कार्यक्रम आयोजित करने पर रोक रहेगी. अगर आपको कोई कार्यक्रम करना है तो पहले इसकी सूचना पुलिस को देनी होगी. गृह विभाग के आदेश के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिला डीसीपी की ई-मेल आईडी जारी कर दी गई है. जिसपर कार्यक्रम आयोजन की परमिशन ली जा सकती है.

जयपुर पुलिस

सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, सार्वजनिक और जन कार्यक्रमों के लिए पुलिस की परमिशन लेना जरूरी होगी. सभी प्रकार के कार्यक्रमों के लिए आमजन घर बैठे पुलिस की परमिशन ले सकते हैं. ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ सभी जिलों के लिए जयपुर पुलिस ने ई-मेल आईडी जारी की है. ईमेल आईडी के जरिए घर बैठे आयोजन की परमिशन ली जा सकती है.

पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट ने स्कूल व्याख्याता भर्ती-2018 में भूतपूर्व सैनिक को आरक्षण का लाभ नहीं देने पर मांगा जवाब

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने आदेश जारी करते हुए कहा कि गृह विभाग की नई गाइडलाइन के अनुसार अब लोगों को कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति पहले पुलिस से लेनी होगी. इसके लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों के डीसीपी की ईमेल आईडी जारी कर दी गई है. कोई भी कार्यक्रम करने के लिए लोग इस ईमेल आईडी पर सूचना दे सकते हैं. उन्होंने आमजन से अपील कि कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करें. सभी लोग मास्क लगाकर रहे और जरूरी कार्यों के लिए ही घर से बाहर निकले.

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई

प्रदेशभर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रखा है. पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. राजधानी जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध हथकढ़ शराब के कारोबार धड़ल्ले से चल रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. कानोता थाना पुलिस ने अवैध शराब के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 40 लीटर देशी हथकढ़ शराब बरामद की गई है. इसके साथ ही तीन भट्टियां और 15000 लीटर वॉश नष्ट किया गया है.

जयपुर. राजस्थान में नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है. लेकिन अभी भी बिना परमिशन के जयपुर में कार्यक्रम आयोजित करने पर रोक रहेगी. अगर आपको कोई कार्यक्रम करना है तो पहले इसकी सूचना पुलिस को देनी होगी. गृह विभाग के आदेश के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिला डीसीपी की ई-मेल आईडी जारी कर दी गई है. जिसपर कार्यक्रम आयोजन की परमिशन ली जा सकती है.

जयपुर पुलिस

सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, सार्वजनिक और जन कार्यक्रमों के लिए पुलिस की परमिशन लेना जरूरी होगी. सभी प्रकार के कार्यक्रमों के लिए आमजन घर बैठे पुलिस की परमिशन ले सकते हैं. ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ सभी जिलों के लिए जयपुर पुलिस ने ई-मेल आईडी जारी की है. ईमेल आईडी के जरिए घर बैठे आयोजन की परमिशन ली जा सकती है.

पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट ने स्कूल व्याख्याता भर्ती-2018 में भूतपूर्व सैनिक को आरक्षण का लाभ नहीं देने पर मांगा जवाब

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने आदेश जारी करते हुए कहा कि गृह विभाग की नई गाइडलाइन के अनुसार अब लोगों को कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति पहले पुलिस से लेनी होगी. इसके लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों के डीसीपी की ईमेल आईडी जारी कर दी गई है. कोई भी कार्यक्रम करने के लिए लोग इस ईमेल आईडी पर सूचना दे सकते हैं. उन्होंने आमजन से अपील कि कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करें. सभी लोग मास्क लगाकर रहे और जरूरी कार्यों के लिए ही घर से बाहर निकले.

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई

प्रदेशभर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रखा है. पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. राजधानी जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध हथकढ़ शराब के कारोबार धड़ल्ले से चल रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. कानोता थाना पुलिस ने अवैध शराब के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 40 लीटर देशी हथकढ़ शराब बरामद की गई है. इसके साथ ही तीन भट्टियां और 15000 लीटर वॉश नष्ट किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.