जयपुर. सेल्फी के चक्कर में लापता युवकों की काफी खोजबीन की गई. रविवार सुबह एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया (Nevta Dam Accident) और तकरीबन 12 बजे एक युवक की लाश बरामद की गई. वहीं पानी में डूबे दूसरे युवक की तलाश अभी भी जारी है (Rescue Operation At Jaipur Nevta Dam). पुलिस सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ टीम मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.
थानाधिकारी सत्यपाल सिंह ने बताया रामनगर सोडाला निवासी गौरव जसोरिया अपने बनीपार्क निवासी दोस्त सक्षम तांबी के साथ शनिवार शाम नेवटा बांध घूमने गया था. जहां एक नाव वाले से बांध के अंदर घुमाने की बात कहकर दोनों उस नाव पर सवार हो गए. नाविक के साथ एक स्थानीय युवक सुरेश गुर्जर भी नाव में सवार था. इस दौरान पानी के बीच गौरव और सक्षम सेल्फी लेने लगे तो नाव का बैलन्स बिगड़ गया, जिससे नाव में सवार चारों युवक पानी में गिर गए.
पढ़ें-सिरोही में अलग-अलग हादसों में डूबने से 7 वर्षीय बालक समेत दो की मौत
इस दौरान नाविक और गौरव पानी में तैर कर बाहर आ गए, लेकिन सक्षम और सुरेश तैरना नहीं जानने के चलते गहरे पानी में डूब गए. पानी से बाहर निकलने के बाद गौरव और नाविक ने स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. शनिवार देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद उसे रोक दिया गया, वहीं रविवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. जहां सुरेश की लाश बरामद की जा चुकी है वहीं सक्षम की तलाश खबर लिखे जाने तक जारी थी.