जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने जिस सोडाला एलिवेटेड रोड का नाम भारत जोड़ो मार्ग रखा, वो उद्घाटन के अगले दिन ही हादसे को न्योता देती दिखी. एलिवेटेड रोड पर ज्यादा हाइट वाले वाहनों को रोकने के लिए स्टॉपर लगाया गया था. बावजूद इसके यहां से एक ट्रक चालक ने डाक पार्सल ट्रक ले जाने की कोशिश की. जिससे स्टॉपर क्षतिग्रस्त होकर टूट गया. इस दौरान यहां से गुजर रहे दो बाइक सवार बाल-बाल (Accident averted at Sodala elevated Road) बचे. वहीं अवैध तरीके से एलिवेटेड पर ट्रक ले जाने की कोशिश करने पर ट्रक को ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया.
जयपुर शहर की दूसरी सबसे बड़ी एलिवेटेड रोड के लोकार्पण के अगले दिन ही अंबेडकर सर्किल से सोडाला जाने वाले ब्रिज पर एक ट्रक चालक ने जबरन ट्रक ले जाने की कोशिश की. जिससे यहां ज्यादा हाइट वाले वाहनों को रोकने वाले स्टॉपर से ये ट्रक टकरा गया और स्टॉपर क्षतिग्रस्त होकर नीचे जा गिरा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले इस एलिवेटेड पर एक पिकअप गाड़ी निकली और उसके पीछे-पीछे ट्रक ने निकलने की कोशिश की, लेकिन ट्रक की हाइट ज्यादा होने के चलते वो स्टॉपर से जा भिड़ा और ऊपर लगा स्टॉपर क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गया. इस दौरान यहां से गुजर रहे दो बाइक सवार इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे.
पढ़ें: सोडाला एलिवेटेड रोड बनकर तैयार, आज सीएम गहलोत करेंगे उद्घाटन
आपको बता दें कि सोडाला एलिवेटेड का काम 6 साल में पूरा हुआ है. इस रोड के शुरू होने से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को 22 गोदाम सर्किल और हवा सड़क पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. वहीं अंबेडकर सर्किल से सोडाला सब्जी मंडी तक जाने में न केवल जाम से निजात मिलेगी बल्कि समय भी बचेगा. हालांकि उद्घाटन के अगले दिन हुए इस हादसे से यहां से गुजरने वाले लोगों में यह एक्सीडेंट चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं मौके पर पहुंचे जेडीए के अधिकारी एलिवेटेड के स्टॉपर को दुरुस्त कराने में जुट गए हैं.