जयपुर. एसीबी की जयपुर स्पेशल यूनिट द्वितीय ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जयपुर में (ACB team Jaipur traps CA for taking bribe ) पदस्थापित आयकर अधिकारियों के लिए 2 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए एक चार्टेड अकाउंटेंट को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में उपस्थित होकर उसकी फर्म के विरुद्ध आयकर विभाग में चल रही फाइल के निस्तारण की एवज में आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से एक सीए के (Bribery was sought for file disposa) माध्यम से 5 लाख रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान करने की शिकायत दर्ज करवाई.
इस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और सत्यापन के बाद मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए सीए पुनीत मोहनोत को 2 लाख रुपए की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. परिवादी की फार्म के खिलाफ आयकर विभाग में एक इंक्वायरी चल रही है. उस इंक्वायरी की फाइल के निस्तारण की एवज में सीए पुनीत मोहनोत ने परिवादी से रिश्वत की मांग की. रिश्वत राशि आयकर विभाग में पदस्थापित अधिकारियों के नाम से मांगी गई. इस पर आयकर विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता को लेकर भी एसीबी की ओर से जांच की जा रही है. आरोपी सीए को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी मुख्यालय लाया गया है, जहां पर उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. वहीं आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है.