जयपुर. राज्य सरकार के निर्देशन पर एसीबी मुख्यालय जल्द ही आमजन के लिए हेल्पलाइन की शुरूआत करने जा रहा है. जिसके जरिए भ्रष्टाचार से जुड़ी हुई शिकायत के साथ ही भ्रष्टाचार फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सूचनाएं इकट्ठा करने के लिए आमजन से फीडबैक लिया जाएगा. हेल्पलाइन को प्रायोगिक तौर पर शुरू किया गया है और उसमें आ रही खामियों को दूर किया जा रहा है.
डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी ने बताया, कि सरकार के निर्देशन पर आमजन की शिकायत दर्ज करने के लिए एसीबी मुख्यालय द्वारा 1064 नंबर की हेल्पलाइन शुरू की जा रही है. प्रायोगिक तौर पर हेल्पलाइन की शुरूआत कर दी गई है. फिलहाल अभी कुछ उपकरण और सॉफ्टवेयर लगाए जाने बाकी हैं.
जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में हेल्पलाइन को पूर्ण रूप से शुरू कर दिया जाएगा. इसके बाद कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत को इस हेल्पलाइन के जरिए दर्ज करवा सकेगा. इसके साथ ही यदि कहीं कोई भ्रष्टाचार हो रहा है तो उसकी सूचना भी हेल्पलाइन के माध्यम से एसीबी मुख्यालय को दे सकेगा.
यह भी पढ़ें : मायावती ने साधा निशाना, कहा- UP की तरह कोटा की मांओं से भी मिलें प्रियंका
त्रिपाठी ने बताया, कि भ्रष्टाचार की सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा. आमजन से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर एसीबी भ्रष्टाचार फैलाने वाले लोगों के खिलाफ और भी तेजी के साथ कार्रवाई कर पाएगी.