ETV Bharat / city

Exclusive:आमजन के जीवन में भ्रष्टाचार को लेकर जो तकलीफ है, उसे कम करने का प्रयास करेंगे- बीएल सोनी - भ्रष्टाचारियों की शिकायत

राजस्थान में हाल ही में बीएल सोनी को डीजी एसीबी के पद पर नियुक्त किया गया है. ऐसे में बीएल सोनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता को एसीबी के अधिकारियों के साथ सीधा जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. जिससे भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों की शिकायत अधिकारियों को सीधी मिल सके और भ्रष्टाचार फैला रहे लोगों पर तुरंत एक्शन लिया जा सके.

डीजी बीएल सोनी ने ईटीवी भारत से की बातचीत, DG BL Sony talks to ETV India
डीजी बीएल सोनी ने ईटीवी भारत से की बातचीत
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 3:08 PM IST

जयपुर. प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ राजस्थान एसीबी की लगातार कार्रवाई जारी है. सरकार द्वारा हाल ही में बीएल सोनी को डीजी एसीबी के पद पर नियुक्त किया गया है. राजस्थान एसीबी का मुखिया बनने के बाद बीएल सोनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और साथ ही भ्रष्टाचारियों के खिलाफ राजस्थान एसीबी द्वारा किस नई रणनीति के तहत एक्शन लिया जाएगा उसके बारे में अपने विचार साझा किए.

डीजी बीएल सोनी ने ईटीवी भारत से की बातचीत

डीजी एसीबी बीएल सोनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि राजस्थान एसीबी काफी अच्छा काम कर रही है. उस काम को और आगे बढ़ाने की दिशा में कुछ नए बिंदु के साथ काम किया जाएगा. बीएल सोनी ने बताया कि आमजन को भ्रष्टाचार के कारण काफी तकलीफ झेलनी पड़ती है और उनके वाजिब काम के लिए भी लोग रिश्वत की मांग करते हैं. ऐसे में जनता की तकलीफ को दूर करने के लिए सिस्टम अप्रोच के तहत काम किया जाएगा. जिस भी विभाग में जिन अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होगी, उनके खिलाफ त्वरित एक्शन लिया जाएगा. इसके साथ ही प्रत्येक विभाग में ऐसे अधिकारियों को चिन्हित किया जाएगा जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं.

पढ़ेंः राजस्थान का पहला टॉय और स्पोर्ट्स औद्योगिक क्षेत्र शुरू, CM गहलोत ने किया ऑनलाइन उद्घाटन

सीबीआई का अनुभव आएगा एसीबी में काम

डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि वह 5 साल तक सीबीआई में पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल और चंडीगढ़ के प्रभारी रहे हैं. इस दौरान उन्होंने जो अनुभव प्राप्त किए हैं, वह तमाम अनुभव एसीबी के मुखिया के रूप में भ्रष्टाचार के खिलाफ राजस्थान एसीबी के कार्यों को आगे बढ़ाने में काफी कारगर रहेंगे.

बीएल सोनी ने बताया कि वह 2003 में 5 माह के लिए एसीबी में भी काम कर चुके हैं. इन तमाम अनुभव के साथ एसीबी टीम को लेकर आमजन के जीवन में भ्रष्टाचार को लेकर जो तकलीफ है उसे दूर करने का प्रयास करेंगे. सोनी ने बताया कि कुछ लोग पर्दे के पीछे रहकर भ्रष्टाचार फैलाने का काम करते हैं, जिन्हें पकड़ना एक मुश्किल काम है. नई तकनीक का प्रयोग करके और आमजन का सहयोग लेते हुए ओपन डोर पॉलिसी के तहत ऐसे लोगों को भी कानून के दायरे में लाया जाएगा.

आमजन की पहुंच को एसीबी तक सरल बनाने का प्रयास

बीएल सोनी ने कहा कि राजस्थान एसीबी द्वारा की जा रही ट्रैप की कार्रवाई को और बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही फरियादी अपनी शिकायत लेकर एसीबी मुख्यालय तक बेझिझक आ सके, इस दिशा में भी नए प्रयास किए जाएंगे. आमजन की पहुंच को एसीबी तक सरल बनाने के लिए काम किया जाएगा. जिससे व्हाट्सएप और हेल्पलाइन नंबर के जरिए भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त हो सके. इसके साथ ही एसएमएस के जरिए भी आमजन को जागरूक करने और भ्रष्टाचार फैला रहे लोगों की शिकायत अधिकारियों तक पहुंचाने की अपील की जाएगी. इसके साथ ही विजिट पर गए एसीबी अधिकारियों का जनता से सीधा जुड़ाव हो सके इस दिशा में भी काम किया जाएगा.

पढ़ेंः स्टेट GST टीम ने ओसवाल ग्रुप के 6 ठिकानों पर मारा छापा, करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना

भ्रष्टाचार की शिकायत राष्ट्र की महत्वपूर्ण सेवा

बीएल सोनी ने कहा कि कोई भी सरकारी कर्मचारी यदि किसी काम के लिए किसी भी रूप में रिश्वत की मांग करता है, तो उसकी शिकायत तुरंत एसीबी के अधिकारियों से की जाए. भ्रष्टाचार की शिकायत करना राष्ट्र की एक महत्वपूर्ण सेवा करने के समान है. सोनी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत लेकर आए व्यक्ति को कभी भी निराश नहीं किया जाएगा और तुरंत उसकी शिकायत पर एक्शन लेते हुए भ्रष्टाचार फैला रहे अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें सख्त सजा दिलवाई जाएगी. भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ शिकायत लेकर एसीबी अधिकारियों के पास आने वाले लोगों का पूरा साथ दिया जाएगा.

जयपुर. प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ राजस्थान एसीबी की लगातार कार्रवाई जारी है. सरकार द्वारा हाल ही में बीएल सोनी को डीजी एसीबी के पद पर नियुक्त किया गया है. राजस्थान एसीबी का मुखिया बनने के बाद बीएल सोनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और साथ ही भ्रष्टाचारियों के खिलाफ राजस्थान एसीबी द्वारा किस नई रणनीति के तहत एक्शन लिया जाएगा उसके बारे में अपने विचार साझा किए.

डीजी बीएल सोनी ने ईटीवी भारत से की बातचीत

डीजी एसीबी बीएल सोनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि राजस्थान एसीबी काफी अच्छा काम कर रही है. उस काम को और आगे बढ़ाने की दिशा में कुछ नए बिंदु के साथ काम किया जाएगा. बीएल सोनी ने बताया कि आमजन को भ्रष्टाचार के कारण काफी तकलीफ झेलनी पड़ती है और उनके वाजिब काम के लिए भी लोग रिश्वत की मांग करते हैं. ऐसे में जनता की तकलीफ को दूर करने के लिए सिस्टम अप्रोच के तहत काम किया जाएगा. जिस भी विभाग में जिन अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होगी, उनके खिलाफ त्वरित एक्शन लिया जाएगा. इसके साथ ही प्रत्येक विभाग में ऐसे अधिकारियों को चिन्हित किया जाएगा जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं.

पढ़ेंः राजस्थान का पहला टॉय और स्पोर्ट्स औद्योगिक क्षेत्र शुरू, CM गहलोत ने किया ऑनलाइन उद्घाटन

सीबीआई का अनुभव आएगा एसीबी में काम

डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि वह 5 साल तक सीबीआई में पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल और चंडीगढ़ के प्रभारी रहे हैं. इस दौरान उन्होंने जो अनुभव प्राप्त किए हैं, वह तमाम अनुभव एसीबी के मुखिया के रूप में भ्रष्टाचार के खिलाफ राजस्थान एसीबी के कार्यों को आगे बढ़ाने में काफी कारगर रहेंगे.

बीएल सोनी ने बताया कि वह 2003 में 5 माह के लिए एसीबी में भी काम कर चुके हैं. इन तमाम अनुभव के साथ एसीबी टीम को लेकर आमजन के जीवन में भ्रष्टाचार को लेकर जो तकलीफ है उसे दूर करने का प्रयास करेंगे. सोनी ने बताया कि कुछ लोग पर्दे के पीछे रहकर भ्रष्टाचार फैलाने का काम करते हैं, जिन्हें पकड़ना एक मुश्किल काम है. नई तकनीक का प्रयोग करके और आमजन का सहयोग लेते हुए ओपन डोर पॉलिसी के तहत ऐसे लोगों को भी कानून के दायरे में लाया जाएगा.

आमजन की पहुंच को एसीबी तक सरल बनाने का प्रयास

बीएल सोनी ने कहा कि राजस्थान एसीबी द्वारा की जा रही ट्रैप की कार्रवाई को और बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही फरियादी अपनी शिकायत लेकर एसीबी मुख्यालय तक बेझिझक आ सके, इस दिशा में भी नए प्रयास किए जाएंगे. आमजन की पहुंच को एसीबी तक सरल बनाने के लिए काम किया जाएगा. जिससे व्हाट्सएप और हेल्पलाइन नंबर के जरिए भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त हो सके. इसके साथ ही एसएमएस के जरिए भी आमजन को जागरूक करने और भ्रष्टाचार फैला रहे लोगों की शिकायत अधिकारियों तक पहुंचाने की अपील की जाएगी. इसके साथ ही विजिट पर गए एसीबी अधिकारियों का जनता से सीधा जुड़ाव हो सके इस दिशा में भी काम किया जाएगा.

पढ़ेंः स्टेट GST टीम ने ओसवाल ग्रुप के 6 ठिकानों पर मारा छापा, करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना

भ्रष्टाचार की शिकायत राष्ट्र की महत्वपूर्ण सेवा

बीएल सोनी ने कहा कि कोई भी सरकारी कर्मचारी यदि किसी काम के लिए किसी भी रूप में रिश्वत की मांग करता है, तो उसकी शिकायत तुरंत एसीबी के अधिकारियों से की जाए. भ्रष्टाचार की शिकायत करना राष्ट्र की एक महत्वपूर्ण सेवा करने के समान है. सोनी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत लेकर आए व्यक्ति को कभी भी निराश नहीं किया जाएगा और तुरंत उसकी शिकायत पर एक्शन लेते हुए भ्रष्टाचार फैला रहे अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें सख्त सजा दिलवाई जाएगी. भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ शिकायत लेकर एसीबी अधिकारियों के पास आने वाले लोगों का पूरा साथ दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.