जयपुर. दिवाली के त्योहार पर एसीबी मुख्यालय से डीजी एसीबी बीएल सोनी ने प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए राजस्थान एसीबी द्वारा रिश्वतखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने और रिश्वतखोरों की जानकारी एसीबी को देने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एसीबी मुख्यालय की हेल्पलाइन नंबर 1064 पर रिश्वत मांगने वाले लोगों की शिकायत करें और रिश्वत को हक के साथ ना कहें.
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की भी अपील की है. रिश्वतखोरों खिलाफ प्रदेश में राजस्थान एसीबी का हल्ला बोल लगातार जारी है. दीपावली पर डीजी एसीबी बीएल सोनी ने प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहां की केंद्र सरकार या राज्य सरकार का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी यदि रिश्वत की मांग करता है, तो उसे पूरे हक के साथ ना कहें और उसकी शिकायत तुरंत एसीबी को करें.
यह भी पढ़ें- Diwali Special: ETV भारत के साथ शुभ मुहूर्त में करें महालक्ष्मी का पूजन...मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
एसीबी की हेल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायत करने वाले व्यक्ति की पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता है और शिकायत पर त्वरित एक्शन लेते हुए रिश्वतखोर अधिकारी और कर्मचारी को गिरफ्तार किया जाता है. इसके साथ ही डीजी एसीबी बीएल सोनी ने प्रदेशवासियों को मास्क लगाने, 2 गज की दूरी की पालना करने और पटाखे नहीं चलाने की अपील भी की है.