ETV Bharat / city

राजस्थान एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पांच लाख की रिश्वत लेते रिटायर्ड RAS रंगे हाथों गिरफ्तार - रिटायर आरएएस रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 31 अक्टूबर को कॉलोनाइजेशन डिपार्टमेंट बीकानेर के एडिशनल कमिश्नर के पद से रिटायर आरएएस प्रेमाराम परमार को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. टीम ने आरोपी के अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर एक करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद की है.

Retired RAS arrested taking bribe
रिश्वत लेते रिटायर आरएएस गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 12:53 PM IST

जयपुर. एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के सुपर विजन में राजस्थान एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 31 अक्टूबर को कॉलोनाइजेशन डिपार्टमेंट बीकानेर के एडिशनल कमिश्नर के पद से रिटायर आरएएस प्रेमाराम परमार को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. प्रेमाराम के बाड़मेर स्थित आवास पर एसीबी की टीम ने इस कार्रवाई को एडिशनल एसपी राजेश पूनिया के नेतृत्व में अंजाम दिया है. प्रेमाराम ने 20 लाख रुपए रिश्वत के रूप में मांगे थे. एसीबी टीम ने रिश्वत राशि देने वाले दलाल नजीर खान को भी प्रकरण में गिरफ्तार किया है.

रिश्वत लेते रिटायर आरएएस गिरफ्तार

सेवानिवृत्त आरएएस प्रेमाराम परमार बीकानेर में कॉलोनाइजेशन डिपार्टमेंट में एडिशनल कमिश्नर के पद पर रहते हुए भूतपूर्व सैनिकों और पोंग बांध विस्थापितों को आवंटित की गई जमीन में दलाल नजीर खान के जरिए रिश्वत ले रहा था. उसी वक्त एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने से पूर्व रिश्वतखोर प्रेमाराम परमार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों और पोंग बांध विस्थापितों को जो जमीन आवंटित की गई है, जिसके एवज में 20 लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई थी.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: नकली सोने को असली बताकर ठगी करने वाली गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार

दलाल के माध्यम से होता विभाग में बड़ा खेल

एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत राशि देने वाले दलाल नजीर खान को भी गिरफ्तार किया है. दलाल नजीर खान भूतपूर्व सैनिकों और पोंग बांध विस्थापितों को दी जाने वाली जमीन को बेहद कम दाम देकर विस्थापितों से खरीद लेता था. उसके बाद कॉलोनाइजेशन डिपार्टमेंट बीकानेर की मिलीभगत से विस्थापितों को दी जाने वाली जमीन अपने नाम या दूसरों के नाम से रजिस्ट्री करवा कर उन्हें अन्य पार्टी को महंगे दाम में बेच देता है.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: अफीम लूट के शक में 2 युवकों की हत्या करने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

वहीं जो भूतपूर्व सैनिक या पोंग बांध विस्थापित दलाल के माध्यम से जमीन आवंटित नहीं करवाता तो उसे उपनिवेश विभाग की ओर से बंजर जमीन देरी से आवंटित की जाती. दलाल नजीर खान के ठिकानों पर भी एसीबी टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया जहां से बड़ी संख्या में जमीन के दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

रिश्वतखोर प्रेमाराम के 3 शहरों में अलग-अलग ठिकानों पर एसीबी का सर्च जारी

ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देने के बाद एसीबी टीम प्रेमाराम के जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर स्थित ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. प्रेमाराम के जयपुर स्थित आवास से 8 लाख रुपए की नगदी बरामद की गई है. वहीं इसके साथ ही जोधपुर स्थित आवास से 7.72 लाख कैश, 15 लाख के जेवरात, जालौर में पत्नी के नाम से एग्रीकल्चर लैंड के कागजात, एलएनटी कंपनी के शेयर, साले के नाम से 65 लाख का फ्लैट और 30 लाख रुपए से अधिक के कीमती आइटम बरामद किए गए हैं.

इसके साथ ही जोधपुर स्थित आवास में सर्च के दौरान बड़ी तादाद में विदेशी और महंगी ब्रांड की शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं. इसे लेकर जोधपुर के बोरानाडा थाने में एक्साइज एक्ट के तहत प्रेमाराम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. प्रकरण में एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है जिसकी मॉनिटरिंग एसीबी मुख्यालय द्वारा की जा रही है.

जयपुर. एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के सुपर विजन में राजस्थान एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 31 अक्टूबर को कॉलोनाइजेशन डिपार्टमेंट बीकानेर के एडिशनल कमिश्नर के पद से रिटायर आरएएस प्रेमाराम परमार को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. प्रेमाराम के बाड़मेर स्थित आवास पर एसीबी की टीम ने इस कार्रवाई को एडिशनल एसपी राजेश पूनिया के नेतृत्व में अंजाम दिया है. प्रेमाराम ने 20 लाख रुपए रिश्वत के रूप में मांगे थे. एसीबी टीम ने रिश्वत राशि देने वाले दलाल नजीर खान को भी प्रकरण में गिरफ्तार किया है.

रिश्वत लेते रिटायर आरएएस गिरफ्तार

सेवानिवृत्त आरएएस प्रेमाराम परमार बीकानेर में कॉलोनाइजेशन डिपार्टमेंट में एडिशनल कमिश्नर के पद पर रहते हुए भूतपूर्व सैनिकों और पोंग बांध विस्थापितों को आवंटित की गई जमीन में दलाल नजीर खान के जरिए रिश्वत ले रहा था. उसी वक्त एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने से पूर्व रिश्वतखोर प्रेमाराम परमार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों और पोंग बांध विस्थापितों को जो जमीन आवंटित की गई है, जिसके एवज में 20 लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई थी.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: नकली सोने को असली बताकर ठगी करने वाली गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार

दलाल के माध्यम से होता विभाग में बड़ा खेल

एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत राशि देने वाले दलाल नजीर खान को भी गिरफ्तार किया है. दलाल नजीर खान भूतपूर्व सैनिकों और पोंग बांध विस्थापितों को दी जाने वाली जमीन को बेहद कम दाम देकर विस्थापितों से खरीद लेता था. उसके बाद कॉलोनाइजेशन डिपार्टमेंट बीकानेर की मिलीभगत से विस्थापितों को दी जाने वाली जमीन अपने नाम या दूसरों के नाम से रजिस्ट्री करवा कर उन्हें अन्य पार्टी को महंगे दाम में बेच देता है.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: अफीम लूट के शक में 2 युवकों की हत्या करने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

वहीं जो भूतपूर्व सैनिक या पोंग बांध विस्थापित दलाल के माध्यम से जमीन आवंटित नहीं करवाता तो उसे उपनिवेश विभाग की ओर से बंजर जमीन देरी से आवंटित की जाती. दलाल नजीर खान के ठिकानों पर भी एसीबी टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया जहां से बड़ी संख्या में जमीन के दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

रिश्वतखोर प्रेमाराम के 3 शहरों में अलग-अलग ठिकानों पर एसीबी का सर्च जारी

ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देने के बाद एसीबी टीम प्रेमाराम के जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर स्थित ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. प्रेमाराम के जयपुर स्थित आवास से 8 लाख रुपए की नगदी बरामद की गई है. वहीं इसके साथ ही जोधपुर स्थित आवास से 7.72 लाख कैश, 15 लाख के जेवरात, जालौर में पत्नी के नाम से एग्रीकल्चर लैंड के कागजात, एलएनटी कंपनी के शेयर, साले के नाम से 65 लाख का फ्लैट और 30 लाख रुपए से अधिक के कीमती आइटम बरामद किए गए हैं.

इसके साथ ही जोधपुर स्थित आवास में सर्च के दौरान बड़ी तादाद में विदेशी और महंगी ब्रांड की शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं. इसे लेकर जोधपुर के बोरानाडा थाने में एक्साइज एक्ट के तहत प्रेमाराम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. प्रकरण में एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है जिसकी मॉनिटरिंग एसीबी मुख्यालय द्वारा की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.