हनुमानगढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) हनुमानगढ़ की टीम ने मंगलवार को आबकारी कार्यालय में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को रिश्वत की राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है. मामले में एक अन्य व्यक्ति की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उससे पूछताछ की जा रही है.
एएसपी गणेशनाथ सिद्ध ने बताया कि परिवादी गौरीशंकर सोनी ने शिकायत की थी कि उसके पास पिछले साल शराब ठेका था और शराब ठेके की 8 फीसदी राशि आबकारी विभाग के पास जमा थी. इस राशि को वापस देने की एवज में उससे 2000 रुपए रिश्वत की मांग एएओ मोहनलाल ने की थी. रिश्वत की मांग में मोहनलाल ने बताया कि रिश्वत की राशि में वरिष्ठ सहायक सुरेंद्र, कैशियर इकबाल का भी हिस्सा है.
पढ़ें- 6 साल पहले किया था गबन, ACB ने तीन आरोपियों को दबोचा...एक अब भी फरार
सिद्ध ने बताया कि शिकायत के बाद सोमवार को एसीबी टीम ने सत्यापन कर परिवादी को आबकारी कार्यालय भेजा, लेकिन मोहनलाल नहीं मिला. वरिष्ठ सहायक सुरेंद्र ने अपने 1000 रुपए रिश्वत राशि की मांग की जो परिवादी ने नहीं दी. इसके बाद मंगलवार को टीम ने एएओ मोहनलाल को 2000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया. वहीं, वरिष्ठ सहायक सुरेंद्र एक मीटिंग में गया हुआ था और एसीबी टीम ने सुरेंद्र को वहां से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में कैशियर इकबाल की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
फिलहाल, एसीबी टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. पूछताछ और जांच के बाद दोनों को श्रीगंगानगर ACB न्यायालय में पेश किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी लाखों रुपए के घोटालों में कुछ कर्मचारी निलंबित है और मामले की जांच चल रही है.