जयपुर. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से तिरंगा रैली (Tiranga Rally In Jaipur) निकाली गई. इसमें कार्यकर्ता 100 फीट का तिरंगा लेकर चल रहे थे. कॉमर्स कॉलेज से राजस्थान विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ग्राउंड तक यह रैली निकाली गई.
आजादी अमृत महोत्सव के तहत हुआ आयोजन
एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीना ने बताया कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया है. यह रैली कॉमर्स कॉलेज से शुरू हुई और राजस्थान विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स ग्राउंड में इस रैली का समापन हुआ. युवाओं को देशभक्ति का संदेश देने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह आयोजन किया गया है. इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे.
यह भी पढ़ें-अजमेर में दरगाह के बाहर से निकाली गई तिरंगा रैली, बांटे गए 786 तिरंगे
होशियार मीना ने बताया कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसी के तहत संगठन की ओर से तिरंगा यात्रा और अन्य देशभक्ति परक आयोजन किए जा रहे हैं. संगठन की ओर से सभी जिला मुख्यालयों पर भी तिरंगा यात्रा निकालकर युवाओं को देशभक्ति का संदेश दिया जा रहा है. साथ ही कॉलेजों में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों के माध्यम से देश की आजादी के लिए शहीद हुए जवानों और महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी जा रही है.