जयपुर. एबीवीपी के प्रदेश मंत्री होशियार मीना ने शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री डोटासरा गुंडे भेजकर उन्हें धमकाते हैं और फोन पर भी उन्हें धमकी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी शिक्षा मंत्री की होगी.
होशियार मीना ने कहा कि प्रदेश में रीट, एसआई और जेईएन भर्ती में धांधली के खिलाफ एबीवीपी के कार्यकर्ता करीब एक महीने से सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं. इससे शिक्षा मंत्री बौखला गए हैं और वे गुंडे भेजकर धमका रहे हैं, फोन पर भी धमकी दी जा रही है. मीना ने कहा कि दो काली स्कॉर्पियो में आए कुछ लोग कार्यकर्ताओं को धमकाते हैं.
होशियार मीना ने कहा कि हमें फोन कर धमकी दिलवाकर शिक्षा मंत्री क्या साबित करना चाह रहे हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार किया है, यह जनता जान देख रही है. एसआई, रीट और जेईएन भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ियां सामने आने के बाद बेरोजगार युवा आपके खिलाफ नहीं हैं. इसलिए डोटासरा इन प्रदर्शनों को रुकवाना चाहते हैं. लेकिन हम रुकने वाले नहीं हैं. चाहे जान चली जाए. लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे. होशियार मीना ने साफ शब्दों में आरोप लगाया कि यदि उन्हें कुछ हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी शिक्षा मंत्री की होगी.
होशियार मीना ने यह भी कहा कि वे बेरोजगार युवाओं की आवाज उठाने से पीछे हटने वाले नहीं हैं. बता दें कि आज एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री और कई अधिकारियों का पुतला दहन किया था. इससे पहले एबीवीपी की ओर से बनवाए गए पुतले को एनएसयूआई के कार्यकर्ता उठाकर ले गए थे. बाद में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने दूसरा पुतला लाकर प्रदर्शन किया था.